सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के एक सरकारी स्कूल का परिसर बुधवार को जंग का मैदान बन गया कब तक दर्शियों का ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय गयासपुर में पद स्थापित शिक्षिका कौशल्या देवी के साथ उनके ही सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ने को लेकर विवाद में जाता पानी से लेकर चप्पल जूता तक की बरसात हो गई। स्कूल में जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।
सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के हरदिया पंचायत के वार्ड 3 की पूर्व वार्ड सदस्य कविता देवी द्वारा जल नल योजना के ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2020 में चेक के माध्यम से महादेव आप थाना क्षेत्र के आपको पूर्णमासी राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा ने नल जल कार्य करने के नाम पर 11 लख रुपए लिए लेकिन कार्य को अधूरा छोड़ दिया। बार-बार कहने के बावजूद भी ठेकेदार ने कार्य पूरा नहीं कराया उल्टे धमकी देने लगा।
खुजवा गांव के रोहित के मौत मामले में परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद से पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। बताते चले कि खुजवा गांव के रहने वाले रोहित की मौत बिजली का काम करते वक्त हो गई थी इस मामले में परिजनों द्वारा रघुनाथपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के मुन्ना सिंह राजस्थान के गंगापुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। वहीं इसकी सूचना जब बुधवार को परिवार वाले को मिली तो उनके मां और भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वही बताया जा रहा है कि शाहिद मुन्ना सिंह की पत्नी नेहा कुमारी भी बिहार पुलिस में मुंगेर में तैनात है। अभी वह अपने गांव नहीं पहुंची है। वही शाहिद के बड़े भाई विनोद प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि हमारे छोटे भाई ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वहीं दो दिनों के उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजा जाएगा। हलांकि शहीद के एक 2 वर्ष का बेटा है और दूसरा 1 वर्ष का बेटा है। जिनके सर से अब पिता का साया उठ चुका है।
सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर में घड़ी घंटा समेत कई सामानों की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में चोर का फोटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि चोर पूजा करने के बहाने घड़ी घंटा के पास बैठता है और बैग का चैन खोलकर उसके अंदर रख लेता है और धीरे-धीरे पीठ पर बैग रखकर सीढ़ी के रास्ते उतरकर चला जाता है। वही मंदिर के पुजारी का कहना है इसके पहले भी मंदिर में चोरी की घटना को कर अंजाम दे चुके हैं और इस मामले में पुलिस को भी आवेदन दिया गया है लेकिन पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से चोरों का मनोबल बढ़ाते जा रहा है।
सिवान: नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव की एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता किशोरी की मां के अनुसार प्रतिदिन की भांति 5 सितंबर को भी उसकी बेटी कंप्यूटर क्लास करने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. महिला ने पहले अपने आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां पता करने की कोशिश की. लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसके साथ मोबाइल पर बातचीत करता था. अब उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. उसने आशंका जताई है कि वही युवक गलत नीयत से उसे भगा ले गया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही है।
सिवान: जिला में डेंगू कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को भेजे गए डेंगू कंफर्मेशन जांच में 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें गोरेयाकोठी, भगवानपुर हाट प्रखंड के मरीजों की संख्या अधिक है।इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। जबकी डेंगू से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इधर जिले में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते देख विभाग ने भी कमर कस लिया है। डेंगू बीमारी के रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक सक्रिय दिख रहा है। जिला मलेरिया विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र में लगातार फॉगिंग एवं छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरुक भी किया जा रहा है।
सिवान: पचरुखी पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ इस्तेहार चस्पा किया है। पचरुखी थाना कांड संख्या 279/20 में फरार अभियुक्त घोरगहिया निवासी दरोगा सिंह के पुत्र पंकज सिंह धनंजय सिंह के पुत्र आलोक सिंह तथा स्वर्गीय अच्छे लाल महतो के पुत्र मिथलेश महतो के घर कार्रवाई करते हुए इस्तेहार चस्पा कर उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त हत्याकांड तथा साक्ष्य को मिटाने के दोष में लिप्त है। अभियुक्तों के घर के मुख्य दरवाजे पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया।
सिवान जिला के दरौदा थाना क्षेत्र के लोप गांव स्थित पोखरा से 5 दिन पूर्व 30 वर्षीय युवक की शव बारामदी मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी जॉब के पिता वासुदेव भाई के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर लिया जिसका थाना कंचन का 308 बात 23 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गई है
बिहार राज्य के सिवान जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार स्थित शिव मंदिर तालाब के पास इस्तिथ ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड के कारण जल गया इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि रघुनाथपुर की बिजली उपभोगताओं का आरोप है कि यह ट्रांसफार्मर 3 महीने में तीसरी बार जला है उपभोगता भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गणेश मद्धेशिया ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली विभाग के सक्षम पदाधिकारी से कई बार सूचना दिया गया था लेकिन बार-बार केवल ट्रांसफार्मर की मरम्मत किया गया। जिसकी वजह से रघुनाथपुर बाजार के 100 घरों में अँधेरा होगया है।