सिवान जिले के गुठनी प्रखंड में भटनी फीडर का पैनल जल जाने से 24 घंटे बिजली गायब है। जिससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बिजली नहीं होने के कारण लोगों का मोबाइल भी बंद हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।

जम के समस्या उत्पन्न होने से है ग्रामीण परेशान

Transcript Unavailable.

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित महिला शिक्षक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय गयासपुर में पद स्थापित शिक्षिका कौशल्या देवी के साथ उनके सहायक शिक्षिका द्वारा स्कूल में मारपीट करने का आरोप लगया है. मारपीट होता देख किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना तत्काल सिसवन थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाना पुलिस विघालय में पहुंची तथा मामले को किसी तरह शांत कराया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है तथा उसे अपने स्तर से वे जांच पड़ताल कर रहे हैं.

सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्यारसपुर में महिला शिक्षिका के साथ मारपीट मामले को लेकर थाने में महिला शिक्षिका द्वारा आवेदन देने के बाद से गुरुवार को सिसवन थाना पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच की गई।बताते चले कि इस घटना के बाद से गुरुवार को सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी भी स्कूल में जांच करने को लेकर पहुंचे तथा शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई उधर पुलिस द्वारा आवेदन मिलने के बाद से गुरुवार को स्कूल में पहुंचकर घटना के विषय में वहां के उपस्थित शिक्षक तथा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से घटना को लेकर जानकारी ली गई।

सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में पक्षों के जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय गांव निवासी अमर यादव ,पुष्पा देवी, दीना यादव, सुगांती कुमारी शामिल है।सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।तथा इसकी सूचना सिसवन थाना को दी गई है ।थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और इसकी जांच की जा रही है।

सिवान जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल परिसर में लगे चापाकल का हैंडल बीती रात चोरों ने चोरी कर लिया है. वहीं घटना की जानकारी तब लगी जब पशु चिकित्सा पदाधिकारी शिव सागर चौरसिया अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि अस्पताल परिसर में लगे चापाकल का हैंडल गायब है। जिससे कर्मियों को पानी पीने में परेशानी हो रही है. वहीं उन्होंने बताया कि अस्पताल के पीछे आए दिन स्मैक पीने वाले तथा जुआ खेलने वाले घूमते रहते हैं उन्हीं के द्वारा चापाकल का हैंडल चोरी किया गया है। हमेशा अस्पताल के पीछे जुआ खेलने और स्मैक पीने वाले का जमावड़ा लगा रहता है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

सिवान: गुठनी प्रखंड के भठही फीडर का पैनल जल जाने से बुधवार की रात करीब 10:00 बजे से बिजली गायब है जिससे उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लगभग 12 घंटे से बिजली गायब होने के कारण अब लोगों के मोबाइल भी बंद होना शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि फिडर का पैनल जल जाने के कारण भठही, जतौर, बेलौर गुठनी बेलौरी सहित दर्जनों गांव में बीती रात से बिजली सप्लाई बाधित है. वही इस संबंध में जेई योगेश कुमार ने बताया कि जले हुए पैनल को बदलने का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही बिजली सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा.

बिहार में ढाई लाख के करीब आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी है। इस दौरान दरौली में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भाकपा माले का युवा जनसंगठन इंकलाबी नवजवान सभा (आरवाईए )का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। ताकि सेविका और सहायिका को कार्य का उचित परिश्रम और सम्मान मिल सके। इस क्रम में गुरुवार को दरौली प्रखंड मुख्यालय पर अपनी मांगों की समर्थन में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य जगजीत शर्मा का समर्थन किया। आरवाईए नेता ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सरकार 8 घंटे से अधिक कार्य लेती है लेकिन उन्हें 4 घंटे का आंशिक मजदूरी भी नहीं दिया जाता है। जबकि उनके द्वारा सरकार के बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर साकार करने का काम लिया जाता है। सरकार उनके साथ अन्याय करती आ रही है जिसको लेकर भाकपा माले जनसंगठन इंकलाबी नवजवान सभा आरवाईए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल का समर्थन कर रहा है। उन्होंने श्रम संसाधन मंत्री मदन साहनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि इस संरचना को बदलने, मानदेय बढ़ाने की मांग तक हड़ताल जारी रहेगी। केंद्र और राज्य सरकार को आपके मानदेय में वृद्धि करनी ही होगी। अन्यथा भाकपा माले और इसके समर्थित संगठन सड़क से लेकर सदन तक उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

बसंतपुर में नेशनल हाईवे 73 पर एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चलक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनंद फाइनेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है