Transcript Unavailable.

हसनपुरा थाना क्षेत्र के डीबी निवासी चंदन सिंह के घर की पुलिस ने कुर्की किया । बताते चले हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा एम एच I नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव के रहने वाले चंदन सिंह के घर की पुलिस द्वारा उन की कुर्की की गई | चंदन सिह पर रंगदारी मांगने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस द्वारा कुर्की की गई।

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र के सरयू नदी के सीमावर्ती दियारा इलाके में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने सिसवन के दियारा क्षेत्र में अवैध शराब की विरुद्ध छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। जबकि सैकड़ो लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया। इधर छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया। शराब तस्कर नदी पार कर यूपी सीमा की तरफ भाग निकले।

सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन एवं ग्यासपुर के सरयू नदी के उस पार दियारा के तटीय इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज के नेतृत्व में शुक्रवार को नदी के पार शराब कारोबारी एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसमें ग्यासपुर एवं सिसवन दियारा में बड़े पैमाने पर चल रही शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब को खुले मैदान में नष्ट कर दिया। इस दौरान शराब बनाने में उपयोग किए जाने वो सामान को भी बर्बाद कर दिया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी नदी का लाभ उठाते हुए नदी पार कर उत्तर प्रदेश के रेवती की ओर भाग गए। बताते चलें कि सरयू नदी के उस पार सिसवन एवं ग्यासपुर दियारा है जिसके बाद उत्तर प्रदेश का क्षेत्र पड़ता है तथा बहुत ही घनी जंगल झाड़ है जिसके बीच में अवैध शराब कारोबारी भट्ठी बनाकर शराब का निर्माण करते हैं तथा उसे बिहार में सप्लाई करते हैं। अभियान मे एसआइ शुभंकर कुमार,विकास कुमार,परमात्मा यादव, दिलीप यादव सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हसनपुरा । प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला। जहां सेविका- सहायिका अपने हाथों में तख्ती लिए सरकार विरोधी नारे लगा रहीं थीं। पैदल मार्च आईसीडीएस कार्यालय से शुरू होकर सीवान - सिसवन मुख्य सड़क होकर एमएच नगर थाना परिसर होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां सेविकाओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ राजेश्वर राम को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष विद्यावती कुशवाहा ने की। मौके पर बेबी कुमारी, कविता वर्मा, वीणा देवी, प्रियंका बैठा, कुतुबतारा, विद्यावती देवी, शिवकुमारी देवी, तबस्सुम खातून, रंभा देवी, उषा देवी आदि थी।

गोरेयाकोटी (सिवान) : जामो थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी लूट व छीनतई मामले के आरोपित संतोष सिंह के घर पर रांची (झारखंड) के तमाड़ थाने के पुलिस अवर निरीक्षक परमेश्वर शर्मा ने स्थानीय पुलिस के सहयोग इश्तेहार चपकाया । उन्होंने बताया कि लूट व छीनतई मामले में संतोष सिंह के विरुद्ध तमाम थाना कांड संख्या 85/19 में अप्राथमिक अभियुक्त है।

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सामाजिक तत्वों द्वारा जो को मारपीट का गंभीर रूप से घायल कर दिया इस संबंध में सूत्रों के कहना था कि घायल 8 अक्टूबर को देश संध्या खान का भाव से टहलने जा रहा था इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे ऑफ बोलने लगा इसके विरोध करने पर लोगों ने लोहे के सरिया से घायल कर दिया अस्पताल में भक्ति कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतरीन इलाज के लेकर उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया इसको लेकर 3 लोगों के ऊपर प्राथमिक दर्ज की गई है

सिवान: इंकलाबी नौजवान सभा के सदस्यों ने राज्यव्यापी चेतावनी प्रदर्शन के तहत बिजली विभाग के खिलाफ मार्च निकाला. यह मार्च गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, बिजली बिल के गड़बड़ी पर रोक लगाने, बिजली की कटौती पर रोक लगाने और स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग के साथ मार्च निकाला गया. इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने ललित बस स्टैंड से मार्च निकाला जो गोपालगंज मोड़ होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा. सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को दो आंखों से देखते हैं. गुजरात और यूपी जो एक संपूर्ण राज्य है. उसके बावजूद वहां के लोगों को सस्ता बिजली मिलता है. बिहार जो पिछड़ा राज्य है तो यहां महंगा बिजली मिलता है. बिहार से भाजपा के कुल 37 सांसद हैं. फिर भी जनता का पीएम मोदी शोषण कर रहे हैं. इस वजह से बिहार की जनता से अपील करना चाहता हूं की आप मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकिए.

सिवान: बिहार के बक्सर जिला के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरने के कारण बुधवार की रात भीषण रेल हादसा हो गया जिसमें कई लोग की मौत हो गई तथा कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस भीषण घटना को लेकर सिवान के सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार के नेतृत्व में दरौली के पुनक गांव में कैंडल मार्च निकल गया जिसके बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान मृत लोगों की आत्मशक्ति की कामना की गई वहीं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का प्रार्थना किया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा घायलों को अच्छा इलाज करने का मांग किया है।

Transcript Unavailable.