आंदर प्रखंड के ग्राम पडेजी गांव स्थित पोखरा में नवनिर्मित छठ घाट का जिला पार्षद मंजू देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला पार्षद ने बताया कि 7 लाख 49 हजार 500 रुपए की लागत से बना है। जिला पार्षद मंजू देवी ने कहा कि पोखरा पर घाट बनने से पडेजी गांव के सभी जाति वर्ग के समुदाय के सम्मान में बिकास हुआ है, पोखरा में उतरने और चढ़ने की समस्या समाधान हुआ है।मेरा उद्देश्य है कि क्षेत्र के सभी गांवों में बिकास कार्य किया जाए ।वही माले नेता पुर्व जिला पार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र संख्या 10 के सभी पंचायतों में बिकास कार्य हो रहा है। वह इस मौके पर माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा कि मणीपुर में महिलाओं को नंगा कर देश को शर्मशार किया जा रहा है। इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए मौके पर उपस्थित दिनानाथ राम, चंद्रमा राम श्रीराम पासवान रामबाबू राम अर्जुन राम, दिनेश यादव शिवजी यादव मुन्नी देवी चन्द्रभूषण यादव रामापति देवी मंजू देवी तेतरा देवी कबूतरा देवी लालजी यादव मुसाफिर यादव सैकड़ों लोगों ने शामिल हुए।
सिवान जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पतेजी पंचायत के वार्ड 8 डेहुणा बारी टोला में लगे ट्रांसफार्मर जलने के बाद कब तक नया ट्रांसफार्मर लगेगा इसको लेकर दिया आश्वासन ।
असांव थाना क्षेत्र के गहिलापुर गांव स्थित नहर में बाइक सवार दो युवक गीर कर हुए घायल वही दोनों युवको को हल्की चोटें आई और वे नहर से बाहर निकल गए लेकिन उनकी बाइक नहर में फंसी रही वही इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दिया गया अधिक संख्या में ग्रामीण नहर के पास पहुंच कर बाइक को नहर से निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन नहर में अधिक पानी होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा घंटों मशक्कत के बाद से बाइक को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला गया
आंदर में इंकलाबी नौजवान सभा का आयोजन किया गया जहां पर इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा नौजवानों को रोजगार और शिक्षा जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजन किया गया इसका नेतृत्व इंकलाबी नौजवान राज्य परिषद सदस्य जगजीत शर्मा ने किया उन्होंने कहा कि इस संबंध में नौजवानों को नफरत का कारोबार बंद कर अधिकार का कारोबार करना है उन्होंने नौजवानों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें शिक्षा अधिकार और रोजगार चाहिए
आंदर प्रखंड मुख्यालय से बाईक अज्ञात चोर द्रारा बाईक चोरी कर लिया गया चोरी करने का चोर का वीडिओ सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद हों गया है बताया जाता है की असाव थाना के महमदपुर निवासी एक युवक द्वारा किसी कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यलय आया हुआ था बाईक लगाकर किसी कार्य में व्यस्त हों गया जब थोड़ी देर बाद आकर देखा तो बाईक उक्त जगह नहीं थी काफी खोज बिन करने के बाद बाईक का कुछ आता पता नहीं चला
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सिवान जिले के आंदर प्रखंड के रकौली गांव में गरीब मजदूर असहाय वर्ग के इलाज को लेकर पतार पंचायत के मुखिया संध्या देवी के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे करीब 100 मरीजों का डॉ राजीव कुमार द्वारा कमर दर्द, घुटना दर्द, लकवा आदि का इलाज किया गया। मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों का ससमय पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं हो पाता है ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के कारण हमें चाहिए कि समय-समय पर एस्से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराते रहें ताकि क्षेत्र के असहाय लोगों को चिकित्सा सुविधा मिल सके
Transcript Unavailable.