सिवान के डॉक्टर मधुरेश कुमार के क्लीनिक के आगे फाजिलपुर के युवक सैयद एकलाख हैदर की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है,बाइक का नम्बर BR 29AN 9412 है,वही बाइक अपाचे है।

राज्यस्तरीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन हुसैनगंज के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के युवा खिलाड़ी राहुल कुमार व प्रिया कुमारी के द्वारा पटना में आयोजित हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के उपरांत अवार्ड वह मेडल देकर सम्मानित किया गया

दधीचि देहदान समिति पटना द्वारा आयोजित नवम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह सह राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए दधीचि देहदान समिति सिवान इकाई की टीम के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील के नेतृत्व में राकेश सहाय,सतीश शर्मा,अतुल श्रीवास्तव, राहुल रंजन,राकेश कुमार, बिप्रेन्द्र कुमार,डॉ साहब विद्यापति भवन पटना पहुँचे जिसमे सिवान के कुछ नेत्रदानीयो और देहदानीयो का संकल्प पत्र पटना की इकाई को दिया गया। इस अवसर पर पूरे बिहार के नेत्रदानी एवं जिला इकाई के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी,सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया,पदमश्री विमल जैन जी के द्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई। नेत्रदान पर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष प्रसाद द्वारा जानकारी दी गई तथा देहदान पर IGIMS पटना के अधीक्षक तथा सोटो के अध्यक्ष डॉ मनीष मंडल जी द्वारा अंगदान, अंग प्राप्त तथा ब्रेन डेड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। गुजरात के सूरत से श्री नीलेश मांडेलवाल डोनेट लाइफ के संस्थापक जो अब तक हजारों लोगों को अंगदान की मुहिम की शुरुआत कर लोगो को जिन्दगियां दिए उन्होंने अंगदान,देहदान पर पूरी जानकारी दी। रुबन हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ सत्यजीत सिन्हा के द्वारा अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया अगर आप भी इस अभियान से जुड़ मरणोपरांत किसी जरूरतमंद के शरीर मे जिंदा रहना चाहते है तो इस अभियान में शामिल होकर अपना नेत्रदान,अंगदान,देहदान अवस्य करे। जीते जी रक्तदान,मरणोपरांत नेत्रदान,अंगदान,देहदान अवश्य करे।

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मौके पर हुसैनगंज के बाजारों में उमड़ी तिरंगा झंडा खरीदने के लिए युवाओं की भी खबर सिवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ी घाट बाजार पर स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले तिरंगा झंडू की खरीदारी करने के लिए युवाओं को छात्रों में काफी भीड़ बहुत सा देखने को मिला जहां दुकानों पर पहुंचकर अपने तिरंगा झंडा को खरीदने की ललक सभी लोगों में देखी गई

देश संविधान से चलता है - इंकलाबी नौजवान सभा,- आइसा गाली का जवाब लाठी से देंगे- इंकलाबी नौजवान सभा- आइसा आज दिनांक 14 अगस्त को इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के द्वारा सिवान में गाली का जवाब लाठी से देंगे, सामंती ताकतों का एक जवाब इंकलाब जिंदाबाद, सांप्रदायिक ताकतों का एक जवाब इंकलाब जिंदाबाद, दलित पिछड़ों का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ चंद्रशेखर मोड़ अंबेडकर पार्क से मार्च निकल कर बाबूनिया मोड़ होते हुआ अंबेडकर पार्क में सभा की किया गया सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा की जिरादेई में एक सभा हो रहा था तो उन्होंने कहा की देश में अंग्रेजो का शासन था कुछ लोग अंग्रेजो से मिलकर गरीबों- दलितों- पिछड़ों का शोषण करते थे लेकिन कुछ मीडिया के लोगो ने इस बात पर कुछ लोगो को उकसा कर जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा को गली दिलवाया और जीभ काटने को कहा। ये देश लोकतांत्रिक देश है इसमें सब को अपना बात रखने का अधिकार है। लेकिन आज भी सामंती ताकते संविधान और बाबा साहब को नहीं मानते है। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र साह ने कहा की देश जब आजाद हुआ तब दलितों पिछड़ों को वोट देने और चुनाव लडने अधिकार मिला। आज भी कोई दलित पिछड़ों का बेटा चुनाव जीतता है तो उसको सम्मान देने के वाजय विधायक का जीभ काट देने और गाली दिया जा रहा है आजादी के 75 साल बाद भी दलित पिछड़ों विद्यायको को अपमान हो सकता है तो देश के दलित पिछड़ों को ये लोग कितना सम्मान देते होंगे। आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा की जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है देश में दलितों , आदिवासियों , पिछड़ों पर दमन बढ़ गया है,मध्य प्रदेश में आदिवासी के ऊपर पेशाब कर दिया जाता है, राष्ट्रपति द्रौप्ति मुर्म को मंदिर में नही घुसने दिया जाता है आइसा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र साह ने कहा की देश के सारे संसाधन रेल, एयरपोर्ट, सेल , भेल , बेचा जा रहा है। देश से रोजगार खत्म हो गया है, इस सभा को जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, योगिंद्र यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, सुजीत कुशवाहा पूर्व जिला पार्षद, गौतम पाण्डे , अमित गोंड ने संबोधित किया ।इस सभा में सुनील यादव, प्रिंस पासवान, विनोद यादव, पवन कुशवाहा, सतेंद्र साह, रवि यादव, इंद्रजीत कुशवाहा, दिनेश राम, हमीद अंसारी, राजू राम, रमेश यादव , रामायण यादव, सहित तमाम लोग सामिल थे।

दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने जनसुराज में शामिल हुए । जनसुराज से ही बिहार का विकास सम्भव ।जिला पार्षद सिवान ।जिला मुख्यालय के हरदिया मोड़ स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में रविवार को दर्जनों जन प्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं ने जनसुराज में शामिल हुए । जनसुराज के जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद के अध्यक्षता में जनसुराज मिलन कार्यक्रम हुआ जिसका संचालन जिला मुख्य पार्टी प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवद्ज्ञापन जिला संगठन सचिव राजीव रंजन पांडेय ने किया । दरौंदा से जिला पार्षद नगीना यादव जनसुराज से जुड़ते हुए कहा कि जनसुराज से ही बिहार का विकास संभव । उन्होंने बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांतकिशोर ने बिहार के बच्चों का भविष्य एवं चहुँओर विकास का जो पैदल यात्रा कर रोडमैप बना रहे है उससे आने वाले दिनों बिहार का दशा व दिशा बदल जायेगा ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित के द्वारा सम्मानित किया गया, विदित हो की सम्मान समारोह आयोजित हुआ था जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतरीन कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

छपिया में लगाया जाएगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के छपिया में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निशुल्क इलाज होगा साथ ही साथ जो मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित होंगे उनका मुफ्त आपरेशन भी अखंड ज्योति आंख अस्पताल के द्वारा किया जाएगा इसको लेकर मुहिम चलाई जा रही है

चनौर में पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुसैनगंज के खिलाड़ी ने दिखाया था भुजंगासन क्षेत्र के युवा खिलाड़ी विशाल कुमार के द्वारा चुनाव में आयोजित हुए बिहार राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपरांत उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर मौजूद अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया वहीं प्रखंड क्षेत्र में काफी खुशी की लहर है।

जमीनी विवाद को ले तीन लोगों को मारपीट कर जख़्मी,6 के विरुद्ध प्राथमिकी। संसू, हुसैनगंज(सिवान) थाना क्षेत्र के हुसैनगंज पश्चिम मोहल्ला निवासी आज़ाद साईं ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 7 अगस्त की देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी बीच मेरे ही गांव के ललक साईं अशरफ साईं,साबिर साईं, सादिक साईं,शाहिद साईं एवं लडडू साईं एक राय होकर लाठी डंडे के साथ मुझे घेर कर जमीन के सम्बन्धित मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी लोग एकजुट होकर मुझे तथा मेरे बेटे एवं बेटी को मारपीट कर जख़्मी कर दिए। जिससे मेरा हाथ टूट गया और मेरी बेटी का मंगलसूत्र छीन लिए। ग्रामीणों ने सीएचसी में ईलाज कराया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।