दरौदा प्रखंड क्षेत्र में मौसम में आए बदलाव के कारण किसान चिंतित हो गए हैं इस क्षेत्र के किसानों का कहना था की मौसम में आए बदलाव से यह तेज बारिश होने के कारण दलहनी फसलों पर इसका असर पड़ेगा दलहनी फसलों के लगे फूल झड़ जाएंगे जिसे उनके पदवारी पर भी अवसर पड़ेगा जिसे किसानों को नुकसान होगा
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज बसंत पंचमी पूजा को लेकर हाथ तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर मां शारदा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसको लेकर लोग लगे हुए हैं वहीं बसंत पंचमी पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह देखा जा रहा हैबच्चों में खासकर कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: जिले के सवान विग्रह गाँव मे बीते दिनों माले नेता जयशंकर पड़ीत, रामायण यादव और सीता देवी, मनू राम पर गोली चलाने के मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भाकपा माले नेताओं ने प्रखंड सचिव बच्चा कुशवाहा के नेतृत्व में दरौली माले पार्टी कार्यालय से परमेश्वरी स्थान,मस्जिद काली स्थान इमली चौतरा होते हुए थाना मोड तक मार्च निकाला. जो थाना मोड़ पर सभा मे तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए दरौली मुखिया लालबहादुर कुशवाहा ने कहा कि सवान विग्रह गांव में भाजपा समर्थित अपराधियों द्वारा माले नेताओं पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हु. भाजपा द्वारा बिहार की सत्ता हड़प के बाद सामंती ताकतों के बढ़े हुए मनोबल का यह परिणाम है. भाकपा-माले सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता है. बता दे की सवान विग्रह गांव में एक सरकारी जमीन पर एक दलित परिवार ने पुआल का पुंज लगा रखा था. गांव के ही सामंती लोगों ने उसमें आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के उपरांत माले नेता जयशंकर पड़ीत और रामायण यादव 11 फरवरी की सुबह में उनका हाल-चाल लेने गांव पहुंचे थे. तभी सामंती अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें जयशंकर पंडित और सीता देवी के पैर में तथा मनु कुमार राम के सीने में गोली लगी. जिनमें कुछ लोगों का इलाज पटना चल रहा है मौके पर बचा कुशवाहा,शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,कृष्णकुमार,पांडये,वीरेंद्र राजभर,लालबाबू पासवान,इंदल कुमार,मनोज राम,रामछबीला भगत,केदार पंडित, राजकिशोर भगत,अखिलेश राम आदि लोग रहे.
बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर जिला जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी है। जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य वह वरिष्ठ नेता सैयद नजमूल होदा ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री के ईमानदारी और सुशासन की जीत है। इस जीत से बिहार के विकास में गति आएगी। बधाई देने वालों में मोहम्मद शहजाद, मतीन आलम, संतोष सिंह, अफजल खान, मंसूर खान, फैजान आलम, चुन्नू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अनिल पासवान, डॉक्टर फैजान, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, जिला अध्यक्ष चंद्र केतु सिंह, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।
बिहार के सिवान जिला के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना कांड संख्या -263 / 21 धारा 302 / 120b भा ० द ० वी o 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सेशन कोर्ट में उपस्थापन के दौरान कोर्ट परिसर से भाग गया है. इसकी जानकारी एसपी अमितेश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दिया है वहीं उन्होंने ऐलान किया है कि इस अपराधकर्मी के बारे में सूचना देने वाले या पकड़ने में मदद करने वाले व्यक्ति की गोपनीयता रखी जाएगी एवं उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा. विदित हो कि फरार अभियुक्त महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी राज स्वामी का 38 वर्षीय पुत्र केशव राज है, जो पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है.
बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को मारी थी 27 जनवरी को गोली ,PMCH में इलाज के दौरान हो गई मौत. अधिवक्ता की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने किया सड़क जाम , जमकर लगाए पुलिस के विरोध में नारे .पूरा मामला सीवान न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में काम करने वाले खुर्शीद अंसारी को 17 दिन पहले अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी थी सीवान पैगम्बरपुर सड़क के जसैली के पास . अपराधियों की गोली से अधिवक्ता खुर्शीद अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज चल रहा था इलाज के क्रम में उनकी मौत की ख़बर मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीण ने अधिवक्ता खुर्शीद अंसारी की मौत का न्याय मांगने के लिए महाराजगंज- पटेढी मुख्य मार्ग के देवरिया पंचायत के अंसारी मोर को जाम कर दिया. जिससे अवागमन प्रभावित हुआ. वहीं सड़क पर टायर जलकर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. वहीं हमे न्याय दो की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था जब न्याय दिलाने वाले को जब न्याय नहिं मिलेगा तो आम आदमी का क्या होगा. जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होगा सड़क जाम नहीँ हटेगा. आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद डीएसपी राकेश कुमार रंजन एसडीपीओ रोचना माधुरी मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन देकर किसी तरह सड़क से जाम हटवाया.
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: भाकपा -माले ने आन्दर में घेराई मोड़ से मार्च करते हुए बाजार होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय से चिरैया मोड़ पर मार्च सभा मे तब्दील हो गया.वही मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने किया.वही सभा को संबोधित करते हुए का.युगल किशोर ठाकुर,पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,कृष्ण राम,ने संबोधित करते हुए कहा दरौंदा में दलितों पर उत्पीड़न के खिलाफ माले नेताओ के मुलाकात करने पर भाजपाई सामंती गठजोड़ गुंडो द्वारा जानलेवा हमला किया गया ।जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जबसे बिहार में भाजपा की सरकार आई है तो गरीबो पर हमला तेज और भाजपाई सामंती गुंडो का मनोबल बढ़ गया है जिसका परिणाम सवान विग्रह है।क्या एनडीए सरकार इन गुंडो पर कब बुलडोजर चलायेगी। एक तरफ मोदीजी दलित प्रेम का ढ़ोग कर रहे है एक तरफ़ इनके गुंडे छुटे घूम रहे है कल ही इनके उपमुख्यमंत्री बुल्डोजर चलाने की सदन में बोल रहे थे इन गुंडों पर कब बुल्डोजर चला रहे है।* *वही मार्च में पूर्व मुखिया प्रेम राम,ललन यादव,पूर्व मुखिया उधव यादव,उमाशंकर राम,दीनानाथ राम,पूर्व मुखिया गोरख साह, श्रीराम मांझी,कमलेश गोंड, आदि उपस्थित थे*
बिहार के सिवान जिले के नौतन की रिपोर्ट: के खलवां पंचायत के खास मिश्रौली गोसाई टोला गांव के पास बीते रात्रि संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर शव को नहर किनारे फेंक दिया। मृतक युवक की उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जाती है। शव से कुछ दुरी पर शराब से लदी एक कार को पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह नहर पिच सड़क के किनारे लहू लोहान हालत में पड़ी मृत एक युवक की लाश को देखा गया। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दिवेदी वहां पहुंच मृत लाश को अपने कब्जे में ले लिया। और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद जेसीबी मंगा कर सड़क किनारे पड़ी कार को निकाल कर जांच किया तो गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब पाया गया। वहीं मृतक के पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है। और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृत युवक का पुलिस ने गोपालगंज जिले के सिसई गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में पहचान कर परिजनों की इसकी सूचना देकर मृत लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज कर गाड़ी को जेसीबी से खींचकर पुलिस ने थाने लाया। और गाड़ी के अंदर से 250 बोतल शराब भी जप्त किया है। वही फोर विलर गाड़ी का अगला चक्का ध्वस्त हो चुका था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत व्यक्ति को एक पुत्र व एक पुत्री है।
बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान - सिसवन मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया के समीप आज भीषण सड़क हादसा हो गया. ऑटो पलटने से जहां तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.मृतक की पहचान एम एच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार निवासी लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र लालबाबू प्रसाद ( 62 ) के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि लालबाबू प्रसाद के रिश्तेदार के घर पटना में शादी थी । शादी मे शामील होने के लिए इनके परिवार वाले पहले ही पटना चले गए थे । आज मंगलवार को पटना जाने के लिए ऑटो से ट्रेन पकड़ने सीवान रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी सीवान - सिसवन मुख्य मार्ग के फलदूधिया के पास ऑटो पलट गई और ऑटो गड्ढे में जा गिरी । जिसमे लालबाबू प्रसाद की मृत्यु हो गई है । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लालबाबू प्रसाद को हसनपुरा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृत्यु की सुचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. इधर ऑटो चालक घटना के बाद ऑटो छोड़ फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को जप्त कर थाने लाई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए साक्षमता परीक्षा अटरिया करने के लिए 59 विषयों में रखनी होगी जानकारी, तैयारी में जुटे शिक्षक।