हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के आर्यनगर (अरंडा) स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा 100 मरीजों का जांच कर दवा वितरण किया गया। यह स्वास्थ्य जांच आयुष्मान सेवा संघ व रामनवमी सेवा समिति के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों ने बताया कि डां पंकज कुमार, डॉ धर्मेन्द्र कुमार व डां अनिकेत कुमार सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच सह दवा वितरण किया गया।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 24 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ नफीस आलम के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित चेकअप जांच किया जाता है। जहां गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गम्भीर बीमारी के लक्षण व उनसे बचने को लेकर महिलाओं को बचाव का सलाह दिया गया।
सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली आठ साल की छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर बाथरूम साफ करने का आरोप लगाया है. छात्र द्वारा लगाए गए आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बताया गया की वीडियो के आधार पर परिजनों ने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है. घटना सिसवन स्थित कन्या मध्य विद्यालय पुरव पट्टी की बताई गई है. बताया गया कि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे थे.प्रार्थना समापन के बाद सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग में चले गए तभी विद्यालय किसी शिक्षक ने एक चौथे वर्ग की छात्रा को बुलाकर बाथरूम साफ करने की बात कही.इसके बाद छात्रा साफ करने लगी.विद्यालय सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर होने के कारण रास्ते से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने शौचालय साफ करते छात्रा को देखकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी .मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.भीड़ ने छात्रा से पूछा तो छात्र ने बताया कि स्कूल के सुरेश सर द्वारा उन्हें शौचालय साफ करने को कहा गया था. इधर शिक्षक ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
सिसवन(सीवान)सिसवन प्रखड़ के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले व 7 मार्च की रात्रि में आयोजित मेंहदार महोत्सव की सफलता के लिए सिवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों व पुजारियों के साथ बैठक किया.बताया गया की बैठक मे महेंद्र नाथ मंदिर परिसर एवं कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही मंदिर के तरफ आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. वहीं बैठक को लेकर चैनपुर निवासी रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा मुझे बाबा महेंद्र नाथ न्यास समिति के सचिव व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है.लेकिन बैठक में मुझे व समिति के किसी अन्य सदस्यों को सूचना नहीं दी गई. कर्नल ने बताया कि आनन फानन में कोरम पूरा करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक मे बीडीओ सूरज सिंह, ओपी प्रभारी श्रवण पाल,अंचल निरीक्षक अनुज राय पुजारी तारकेश्वर उपाध्यय आदि थे.
जमीनी विवाद में तीन लोग घायल सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के निरखापुर गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में खुशबू देवी,गोविंदा दुबे एवं अभय दुबे शामिल है।घायल खुशबू देवी के पति अभय दुबे ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उनके पाटीदारों द्वारा उनके पत्नी और उनके भाई गोविंदा दुबे को बड़े बेरहमी से पीटा गया।सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा सिसवन थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार भी लगाई गई है।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना परिसर में बुधवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में 15 आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। गौरतलब हो की अग्नाशास्त्र के लाइसेंस के भौतिक सत्यापन को लेकर फिर से दूसरी बार समय निकाला गया था जो कि अंतिम तारीख 21 फरवरी था जो कि आज समाप्त हो गया।
हैलो पूनम कुमारी , दर्शकों में आप सुन रहे हैं कि सीवान मोबाइल वार्डी महाराजमन पुलिस थाना क्षेत्र के अटिल टोली के तीन मूहानी के कार्यकर्ता मंगलवार को दिन - रात काम करके घर लौट रहे हैं । मिस्त्री को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है । उसे तीन गोलियां लगी हैं । मृतक की पहचान राजमस्त्री हर्ष कुमार निमाशी मोहम्मद शैफ मिया के एक वर्षीय बेटे इलाशी के रूप में हुई है । सरयम रोड पर दिन के उजाले में हुई घटना के बाद पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई । एक डॉक्टर ने बताया कि घटनास्थल के पास के ग्रामीणों के तकनीशियन को उपचार के लिए थानान के उप - विभागीय अस्पताल ले जाया गया ।
हैलो दर्शकों में पूनम कुमारी , आप मोबाइलन सुन रहे हैं भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहाटा गांव में शुक्रवार को दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद के मामले में , दूसरा मामला भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस मामले में बड़े भाई अशोक राय के आवेदन पर शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इससे पहले दो भाइयों ने चार लोगों के खिलाफ याचिका दायर की है ।
सुनो , शिव मारवानी , जब मैंने उस महिला को देखा जो पुलिस स्टेशन में थी , उस महिला को जो निकासी गृह में थी , मैंने उसे बीस - कुछ महिला के रूप में सुंदर देखा । उसे पैसे देने के बाद पैसे माफ कर दिए गए । प्रत्येक मामले में , महिला ने नाना में पुलिस शिकायत दर्ज कराई , जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि बैंक फुटेज को इस तरह से देख रहा है ।
बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए 26 फरवरी से 13 मार्च तक ली जाएगी साक्षमता परीक्षा।