बिहार के सिवान जिला से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: जिले में हो रहे मौसम के बदलाव के कारण पानी होने से सरसों के फसलों को नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: 8 मार्च को महाशिवरात्रि को लेकर बाबा महेंद्रनाथ मंदिर प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन में तैयारी को लेकर की बैठक।
बिहार के सिवान जिला से भगवानपुर हाट की रिपोर्ट: बिजली विभाग के कर्मियों ने भगवानपुरहाट क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी से बिजली जला रहे तीन उपभोक्ताओं को रंगे हाथों पकड़ा
सिवान जिला के हुसैनगंज नगर पंचायत गोपालपुर के जमालहाता मुस्लिम बहुल इलाके में पूर्व सांसद के पत्नी हेना शहाब गुरुवार को अल्पसंख्यक समरोह में शिरकत हुई। जहां आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बुद्धिजीवी लोगों से मिलकर एक अलग चुनावी रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। पूर्व जीप पार्षद सदस्य बब्लू अंसारी ने बताया कि अपने होम ब्लॉक में पिछले दिनों हुए फुटबॉल टूर्नामेंट से हेना शहाब ने यह संकेत देते हुए कहा था कि साहब के सभी समुदाय के लोग हमारे साथ हैं। अगले चुनाव में सिवान का एक अलग ही मुद्दा और समीकरण रहेगा। इसलिए वह अलग- अलग प्रखंडों के सभी इलाकों का दौरा कर रही है।
Transcript Unavailable.
बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: आज अहले सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने शराब से लदी बोलोरो गाड़ी को चालक के साथ पकड़ा है। पुलिस की जांच में बोलोरो गाड़ी से अंग्रेजी शराब के आफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 2448 पीस मिला है। जो 440 लीटर शराब मिला है। गिरफ्तार चालक की पहचान सीवान के बंसतपुर थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई। यूपी से मैरवा के रास्ते शराब से लदी बोलोरो गाड़ी सीवान जा रही थी। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया की संदेह के आधार पर बोलोरो गाड़ी की जांच हुई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब मिला है। गाड़ी से 440 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब के मामले में किसी को भी नही बक्शा जायेगा।
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सरयू नदी के पावन तट पर नर्मदेश्वर शिव मंदिर दुब्बा के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंण्डी महायज्ञ का आज समापन हो गया. आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमानों से पूर्णाहुति दिलाई. इसके साथ ही महा प्रसाद का भी वितरण किया गया.यज्ञ समिति के कर्मठ सदस्य राज किशोर गोंड ने बताया कि विगत वर्षों पूर्व सरजू नदी से मां दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई बेहद खुशी हुई उन्ही मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु इस यज्ञ का आयोजन किया गया था . जो आज संपन्न हो गया. मां दुर्गा से यही कामना है कि क्षेत्र एवं नगर में खुशहाली, शांति एवं समृद्धि आती रहे.
बिहार के सिवान जिला से दरौली की रिपोर्ट: एक तरफ जहां सिवान जिले में डॉक्टरो को हजारो रूपये फी देकर लोग अपना इलाज करा करे है। वही कई लोगों के पास पैसे नही होने से आंखो का इलाज नही हो रहा। ऐसे असहाय गरीब लोगों के लिए दरौली मानवाधिकार प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार द्वारा आज विश्वनियां बादशाह नगर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 लोग पहुंचे। जिनका नेत्रो का जांच शितलपुर स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक से आए डॉक्टरों द्वारा किया गया। इसके साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। इस दौरान 55 नेत्र रोग मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिनका अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मैस्तिचक में ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। वही इस शिविर में जिला परिषद उषा बैठा और भाजपा नेता विद्यासागर बैठा भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने मानवाधिकार प्रमुख के इस कार्य की सराहना की
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय के ठीक सामने चल रहे शॉर्ट बाउंड्री अरंडा प्रीमियम लीग के दो क्वार्टर मैच गुरुवार को खेला गया। पहला क्वार्टर मैच जलालपुर बनाम सेमरी के बीच खेला गया। जहां सेमरी ने जलालपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरा क्वार्टर मैच अरंडा बनाम बसंतनगर के बीच खेला गया। जहां बसंतनगर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अरंडा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 49 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी बसंतनगर की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 वें ओवर में 3 से विकेट से इस मैच को अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बसंतनगर टीम के खिलाड़ी सरफराज को दिया गया। हालांकि इसके पूर्व मुख्य अतिथियों यथा चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद सद्दाम अली, मेराज अहमद, मोहम्मद साहिल, दुर्गा कुमार प्रसाद, एआईएमआईएम के जिला सचिव परवेज शिवानी सहित अन्य ने विधिवत फीता काट व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करवाया। मैच के एम्पायर इरशाद व अजमल, स्कोरर शाहनवाज आलम, कमेंट्री उमैर व मौलाना अरमान के अलावे संचालक आकिब, वकार व धनु सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।
बिहार के सिवान जिला से हसनपुर आती रिपोर्ट: हसनपुरा में प्रॉपर्टी डीलरों के बीच कार्य करना सीओ के लिए रहेगा चुनौतीपूर्ण गरीब दर्शन/हसनपुरा निवर्तमान सीओ प्रभात कुमार के स्थानांतरण के बाद हसनपुरा प्रखंड सह अंचल के नए सीओ सोनू कुमार बने हैं। जहां उनके लिए अंचल कार्यालय में अपनी पैठ जमाए दलालों को मुक्त करना होगा। जो अंचल कार्यालय के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते है। इतना ही नही क्षेत्र में बड़े-बड़े प्रॉपर्टी डीलरों के बीच कार्य करना भी बड़ा चुनौती बना रहेगा। बता दे कि यहां प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा कार्यालय सहित अन्य विवादित जमीनों से संबंधित मामले में हस्तक्षेप किया जाता है। जिस कारण स्थानीय प्रशासन भी उनके आगे नतमस्तक बने रहते हैं। जिस वजह से आमजन को अपने ही मामले में न्याय नहीं मिल पाता है, क्योंकि इस अंचल में 12 पंचायत और एक नगर पंचायत स्थित है। जहां इस इलाके की भूमि भी बहुत महंगी हो चुकी है।