बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान नगर के आंदर रोड स्थित दयानंद आयुर्वेद कॉलेज के निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद 'देशरत्न' के तत्वावधान में शुक्रवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम द्वारा मरीज का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल हुए हैं। मौके पर देशरत्न की टीम ने बताया कि भारत विकास परिषद् संस्थान के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो मरीज़ पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्वीप प्रबंधन कोषांग के द्वारा टिप प्लान के तहत सभी प्रखण्ड स्तरीय प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में बढ़- चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन कराने के उद्देश्य से मैरवा, सिवान सदर, दरौली प्रखंड की सेविका व सहायिका एवं अन्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दैनिक विभिन्न प्रकार के गतिविधियो का भी आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिले में अब पुलिस काफी एक्टिव है और लगातार बेहतर कार्यों को अंजाम देने में लगी है। इस क्रम में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने एक खोया मोबाइल फोन बरामद कर धारक को दिया गया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्यापन के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ने गुम हुआ मोबाइल धारक को लौटाया। इसके बाद अपना मोबाइल मिलने पर धारक के चेहरे पर मुस्कान उभर पड़ी।

बिहार के सिवान के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के अफराद- पोखरा गांव के समीप कन्या विद्यालय के पास से पुलिस ने कालाबाजारी के लिए जा रहा 30 बोरा अनाज पिकअप गाड़ी से पकड़ी है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार ने थाना पहुंच कर मामले के संबंध में जानकारी ली। इधर गाड़ी पकड़े जाने के बाद से खाद्यान्न माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि बसंतपुर के तरफ से एक पिकअप गाड़ी से चावल आ रहा था। इसी दौरान गाड़ी अफ़राद से महाराजगंज के तरफ जाने लगी। गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने गाड़ी को रोक कर कागजात की मांग की। ड्राइवर द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया किया गाया। इस पर पुलिस को सक हुआ कि सरकारी अनाज को कालाबाजारी के लिए कहीं ले जाया जा रहा है। इसके बाद ही चावल लदे गाड़ी को पकड़ कर स्थानीय थाना लाया गया। इसकी सूचना उसके बाद स्थानीय आपूर्ति विभाग को भी दी गई।

बिहार सिवान जिला के हुसैनगंज की रिपोर्ट: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के राजा सिंह कॉलेज के पास शुक्रवार को यात्रियों से भरा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. वही इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों लोगों को किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से ई रिक्शा से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है. इधर ई रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे स्थानीय लोग किसी तरह उठाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ई रिक्शा सिवान से यात्री लेकर हुसैनगंज जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिवान सिसवन ढाला रेलवे लाइन अनाधिकृत रूप से पार करने के खिलाफ आरपीएफ द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है. ट्रेनों के परिचालन के समय ढाला बंद रहने के बावजूद बाइक सवार अपनी गाड़ी निकलती हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार करने के दौरान तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गाड़ियां भी जब्त कर ली गई. गेट संख्या 91 स्पेशल रेल गाड़ी आने हेतु रोड आवागमन बंद किया जा रहा था. इस दौरान तीन व्यक्ति अपने- अपने दो पहिया वाहन से बंद हो रहे गेट के भीतर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया. जिनके विरुद्ध बल पोस्ट पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है तथा वाहनों को जप्त किया गया. गिरफ्तार एम नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के मोहम्मद खान का पुत्र फिरदौस आलम, सिसवन थाना क्षेत्र का अखिलेश कुमार यादव, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के शाहीद अहमद का पुत्र नासिर हुसैन शामिल है.

बिहार के सीवान के दरौंदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर दारौंदा महाराजगंज रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी में गन प्वाइंट पर 2.5 लाख रुपए की लूट हुई है। शुक्रवार को दोपहर में बाइक पर सवार चार हथियार से लैस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। सीएसपी संचालक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि वह सीएसपी में काउंटर पर मौजूद थे। साथ में सीएसपी के स्टाफ रंजीत कुमार राम और निधि कुमारी मौजूद थी। इसी दौरान तीन अपराधी सीएसपी में घुसे और हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे 2.5 लाख लेकर फरार हो गए। काउंटर पर मौजूद रंजीत कुमार राम ने बताया कि 4 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। एक अपराधी सीएसपी से बाहर खड़ा था और तीन सीएसपी के अंदर घुसे थे। अंदर ग्राहक भी मौजूद थे। तभी अपराधी पैसा निकालकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार और एसडीपीओ राकेशकुमार रंजन पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि 2.5 लाख की लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीएसपी संचालक और काउंटर पर मौजूद स्टाफ के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। आगे पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बिहार के सिवान जिला से असॉव की रिपोर्ट:बता दे की गुप्त सूचना मिली की सिवान जिले के असॉव थानान्तर्गत ग्राम - असांव पोखरा प्राथमिक विद्यालय के पास चार व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल खरीद - बिक्री करने आये है , वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए गुप्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू असांव थाना सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचने पर पाया गया कि दो मोटरसाईकिल से चार व्यक्ति थे . जो की पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा उनसे उक्त गाड़ी के कागजात का माँग किया गया तो उनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया । पूछ - ताछ के क्रम में चारों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की दोनो मोटरसाईकिल चोरी का है तत्पश्चात् चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो मोटरसाईकिल को जब्त किया गया । चारो व्यक्तियों से पूछताछ बचने पर बताया गया कि चोरी की कई गाडियों राजन कुमार राम पिता प्रभुनाथ राम साकिन खुजवा थाना रघुनाथपुर जिला सिवान के घर पर है । तत्पश्चात राजन कुमार के घर पहुँचकर उसके करकटनुमा घर से 12 मोटरसाईकिल और बरामद किया गया । इस प्रकार कुल 14 मोटरसाईकिल बरामद किया गया । जनकुमार राम अपने घर से फरार पाया गया है । अग्रिम कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा है . गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता : - 1. प्रिंस यादव उर्फ फेकू उम्र 27 वर्ष पिता अशोक यादव , साकिन डेहुरा , थाना असाव , जिला सिवान । 2. रामवचन राम , उम्र 20 वर्ष , पिता - सुरेश राम , साकिन डेहुरा , थाना- असॉव , जिला - सिवान । 3. आविद अनवर हुसैन , उम्र 31 वर्ष पिता स्व ० अनवर हुसैन , साकिन- मंद्रापाली , थाना- पंचरुखी , जिला - सिवान । 4. विनोद कुमार राम , उम्र -32 वर्ष , पिता - प्रभुनाथ राम , साकिन खुजवा , थाना- रघुनाथपुर जिला सिवान ।

बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: थाना प्रभारी प्रमोद साह में सेकेंड हैंड दो पहिया और चार पहिया गाड़ी खरीदने व बेचने वालों को चेताया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी बेचने व खरीदने वालों का सत्यापन करने के बाद ही खरीद बिक्री का काम करे। वरना अवैध कारोबार में अगर वाहन पकड़ी जाती है तो पुलिस दोनों लोगो पर करवाई कर सकती है। क्योकि शराब तस्करी में सबसे ज्यादा सेकेंड हैंड गाड़ियों तथा चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैरवा पुलिस लगातर दो दिन से शराब की बड़ी बड़ी खेप को पकड़ने में उपलब्धि हासिल की है। पुलिस के द्वारा शराब के मामले में लगातार करवाई के बाद शराब माफियाओं मे हलचल है। इसी कड़ी में मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने शराब से लदी बोलोरो गाड़ी को दौड़ाकर पकड़ी है। लेकिन मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस ने बोलोरो गाड़ी को थाने लेकर आयी। जांच के दौरान गाड़ी से पुलिस ने 500 लीटर बंटी बबली शराब को बरामद किया है। इसका बाजार वैल्यू लगभग 6 लाख रुपये बताया जाता है। पुलिस ने गाड़ी नम्बर की जांच करने में जुटी हुई है। हालांकि अधिकतर शराब में जप्त गाड़िया सेकेंड हैंड या चोरी का होने का बताया जाता है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गयी है। जो यूपी से बिहार आने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।

बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: : मैरवा डाकघर में डाक अधीक्षक राहुल रंजन ने सभी डाककर्मियों के साथ एक बैठक कर योजनाओ का समीक्षा किया है। उन्होंने मैरवा, दोन, दरौली, गुठनी के उप डाकपाल, डाक सहायक, पोस्टमैन, एमटीएस सहित सभी बीओ के बीपीएम और एबीपीयम को डाक विभाग द्वारा सभी योजनाओ पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा। समय पर लोगो के घरो तक मेल व पार्सल पहुंचाने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा की बेहतर कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व डाकपाल अली इमाम ने किया। मौके पर शाखा डाकपाल साधु शरण सिंह, राजेश्वर तिवारी, सुभाष यादव समेत सैकड़ो डाककर्मी मौजूद थे।