दरौदा थाना क्षेत्र में कई जगह छापेमारी की गई
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट क्लीनिक में भी रोगियों की स्पीड देखी जा रही।
बिहार के सिवान जिला से हसनपुर की रिपोर्ट: हसनपुर नगर पंचायत की मासिक बोर्ड बैठक शनिवार को संपन्न हुई जिसमें कई योजनाओं पर विचार विमर्श कर बैठक में पारित किया गया।
विद्युत वितरण केंद्र ने कई जगहों पर बिजली का कनेक्शन काटा
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थीयो का प्रथम दिन 2 हजार 281 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वहीं दूसरे दिन रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने संबंधित सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करते हुए बन रहा आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अच्छादित लाभार्थियों के अलावा शेष लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जोड़ा जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को प्रखंड में सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर सीएससी, वीएलई एवं कार्यपालक सहायक के सहयोग से 2 मार्च से सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। वही एमओ अरुण कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनने से होने वाले लाभ एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने का अपील की। वहीं प्रखंड में कुल 72 पीडीएस दुकानदार है। जबकि 50 कॉमन सर्विस सेंटर कार्यशील है।
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के पकड़ी पंचायत के विकास मित्र सुनीता देवी बीते तीन दिनों से गायब है। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन चारों तरफ खोजबीन शुरु कर दिए, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस मामले में विकास मित्र के पति व एमएच नगर थाना के मेरही गांव निवासी मनोज राम ने स्थानीय थाना में लापाता होने का आवेदन दिया है। पीड़ित पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि बिते 29 फरवरी 2024 को दिन के एक बजे पंचायत में विकास कार्यों के लिए गयी थी। लेकिन तीन दिन बाद भी घर नहीं लौटी है। वहीं पति समेत सभी बच्चे सकुशल लौटने की कामना कर रहे है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का किया गया निरीक्षण। बताते चल के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पीडीएस दुकानदारों के दरवाजे पर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।मौके पर वीसीओ रियाज अहमद भी मौजूद रहे।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: ।सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गाँव के रहने वाले सन्तो भगत के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ। आयोजन आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया। वहीं इस जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें प्रखंड के कई जगह से लोग अपने-अपने जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर पहुंचे। इस संबंध रघुनाथपुर थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
पालतू पशुओं में टीकाकरण का कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है