बिहार के सिवान जिले के नौतन की रिपोर्ट: नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव में सोमवार को डीलर की दबंगई देखने को मिली. जहां राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवाने गई महिला के साथ डीलर ने दुर्व्यवहार किया. वही जब इसकी पूछताछ करने उसके दो पुत्र पहुंचे तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के इस घटना में महिला के दोनों पुत्र पवन कुमार सिंह तथा एक अन्य को गंभीर चोटे आई है. महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान अनिल गुप्ता विपिन गुप्ता द्वारिका गुप्ता तथा उत्तम गुप्ता ने गले से दो चेन और एक अंगूठी छीन लिया है. वही इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है जांच पड़ताल की जा रही है.

बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान में ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर की दबकर मौत हो गई है. वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल है. घायल किशोर का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक आंदर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी ओशियढ़ यादव का 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव है । घायल 16 वर्षीय हिमांशु कुमार । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित अपने गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चला रहा था । उस ट्रैक्टर पर हिमांशु भी बैठा था । गांव से बाहर जैसे ही ट्रैक्टर लेकर अमित गया तब तक पेड़ से एक बंदर ट्रैक्टर पर कूद गया । बंदर के कूदने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर गड्ढे में जा पलटा । जिसमें अमित और हिमांशु दोनों दब गए । स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पलटा हुआ देखकर अमित और हिमांशु को बाहर निकाला । दोनों को आनन - फानन में सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया । वहीं हिमांशु का इलाज चल रहा है । इधर मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सभी परिजन का रो - रो कर बुरा हाल है । वही आंदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से युवक मृत्यु हुई है । मृत्यु के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बिहार के सिवान जिले का आंदर की रिपोर्ट: प्रखंड प्रमुख राधा देवी के कार्यकाल में अच्छा विकास कर रहा है. जहां आए दिन ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही साथ जर्जर स्कूलों का मरम्मतीकरण का कार्य भी चल रहा है. इसी कड़ी में आंदर प्रखंड के सहसराव पंचायत फाजीलपुर मध्य विद्यालय के चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण भी 4 लाख की लागत से कराया गया है जिसका आज प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने फीता काटकर विधवक उद्घाटन किया. प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है. स्कूल स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा संकल्प है. वही इस दौरान प्रमुख का स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक ने फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनीधी पवन कुमार यादव उपप्रमुख प्रतिनीधी शैलेन्द्र गुप्ता BDC सदस्य नजीबुलाह अंसारी, राहुल यादव, किसुन देव राम, हरीन्दर साह, दिनेश शाह, दिनानाथ राम, काशी चौधरी, प्रभारी सतीश कुमार पाठक अक्षवर पाण्डे सहीत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह के समीप बीते मंगलवार की देर रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी सेराज खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित आशीनगर निवासी शेखु है. घटना के बाद मृत कारोबारी के पिता सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी मो. आजाद खान ने स्थानीय थाने में कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे जमीन कारोबार ही कारण है. सेराज घटना के दिन अपने दोस्तों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा था. इस दौरान आपस में हुए मतभेद के दौरान गोलीबारी में सेराज की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक ऑटो में रखकर उसे टड़वा उसके घर लेकर पहुंचा था और परिजनों को इस तरह की घटना होने की जानकारी दी थी.

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार टेंपो पलटने से चालक समेत दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों में चालक सनोज महतो, शीला देवी, कौसिला देवी है। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।

बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज की रिपोर्ट: प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पारंपरिक तरीके से शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 7 मार्च से होगा। 9 मार्च को महोत्सव का समापन  होगा। इस संबंध में श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात सर्वसम्मति से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय  ने बताया 7 मार्च को  शिवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ गांव में प्रतिष्ठित देवी देवताओं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ आमंत्रित किया जाएगा। वही संध्या बेला में भगवान शिव का तिलकोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा, 8 मार्च को प्रातः भगवान शंकर के विवाह के निमित्त महिलाओं द्वारा मटकोड़ का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात अखंड अष्टयाम  शुरू होगा और इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित है श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। शिवरात्रि के ही भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। बारात हथौड़ा बावली टोला के समीप स्थित शिव मंदिर से ढोल बाजा के साथ निकाली जाएगी। जिसमें कलाकारों द्वारा भव्य झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।

बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: एकमा मुख्य मार्ग पर पालतू जानवर की बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर बाइक चालक गिर गया इस संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से एकमा जा रहा था तभी उसकी बाइक एक पालतू जानवर के बचने के क्रम में असंतुलित हो गई और रोड के किनारे जागीर जा रहे वहां गरीबों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक एकमा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट: प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से दुधरा से भट्ठी हरिजन टोला पंचायत सरकार भवन एमआर 3054 योजना शादीपुर से शिवराजपुर एवं विधायक निधि से मिलामोड़ से भादा जाने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया। 4 करोड़ 90 लाख 83 हजार 64 रुपए की लागत से 7.475 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास समारोह के बाद दुधरा एवं शादीपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने बताया कि जात - पांत से ऊपर उठकर विकास का कार्य हो रहा है। गोरेयाकोठी विधान सभा की जनता जनार्दन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्वाचित किया है तथा सेवा करने का मौका दिया है उस मौके पर खड़ा उतरा हूँ। जो बोलता हूं क्षेत्र में धरातल पर करके दिखाता हूं। विकास कार्य के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी तो लड़ाई लड़के विकास करूंगा। उन्होंने बताया कि पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि समाप्त हो जाने के बाद वर्षों से बदहाल कई दर्जन सड़कों का पुनर्निमाण कराया जा रहा है। यातायात के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण होने से आवागमन सुगम हुआ है।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सोमवार को तिसरे दिन भी चलता रहा. नये जारी हो रहे कार्डों की संख्या 101889 के पार हो चुकी है. जिला प्रशासन के मुताबिक दो दिनों में 101889 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. हालांकि लिंक फेल होने से कई जगहों पर कार्ड बनने का कार्य प्रभावित हुआ. योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के का लक्ष्य है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के डेटाबेस से शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए इसका संचालन एबीपीएमजेएवाई के साथ एकीकृत प्लेटफार्म पर किया गया है.

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल, स्वच्छ एवं कदाचार रहित संचालन के लिए व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अधीन गठित विभिन्न दलों, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, उड़नदस्ता दल, स्ट्रैटिक सर्विलांस टीम, वीडियों अवलोकन टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।