हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा निवासी मोहम्मद सलामुद्दीन उर्फ मुन्ना के पुत्र मुजफ्फर अलियास ने ड्रीम-11 में रातों-रात एक करोड़ रुपया जीत कर करोड़पति बना है। मुजफ्फर अलियास के पिता विदेश में ड्राइवर का काम करते है। हाल के दिनों में अलियास अन्य परिवार के साथ छपरा के ताजपुर में रहकर ठेकेदारी का कार्य करते है। अलियास के करोड़ पति बनते ही माता पिता सहित अन्य सगे संबंधियों में काफी हर्ष का माहौल है। एक करोड़ जीतने के बाद अलियास खुशी में न तो खाना खाया, नहीं उनको निंद आयी। विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि मैने ड्रीम-11 में एक करोड़ दो सौ 49 रुपया जीता हूं। अलियास ने बताया कि मात्र 49 रुपये लगाकर टीम बनाया था। जहां 19.2 ओवर में कुल 25 लाख लोगों में चौथे नंबर पर थे। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद प्रथम स्थान हासिल कर लिया। जैसे ही मोबाइल में एक करोड़ रुपये जीतने का बधाई का मैसेज आया। खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अलियास तकरीबन साढ़े चार सालों से ड्रीम-11 खेल रहा है। उन्होंने अभी तक 4.10 लाख रुपया ड्रीम-11 में हार चुका है। बार-बार ड्रीम-11 खेलने पर माता पिता द्वारा नराज रहते थे। लेकिन अब अलियास को करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी शिवनाथ साह के 32 वर्षीय पुत्र चंद्रमा साह की विजयवाड़ा में मौत हो गई। वही मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी रोने-बिलखने लगे।
बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने आगामी 8 फरवरी को मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक में थाना अध्यक्ष और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ दोनों समुदाय के लोग शामिल है. SDPO ने कहा कि महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं हो इसपर पुलिस की पैनी नजर में नजर रहेगी. महाशिवरात्रि के दिन पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात रहेगी. वहीं उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया की भगवान शिव के बारात में शामिल होने लोगों पर समिति के सदस्य अभी नजर बनाकर रखेंगे और किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देंगे. सिवान जिले भर में इस बार महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है एक तरफ जहां सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर महेंद्र नाथ मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से 13 लाख 20 हजार रुपये में मेहदार महोत्सव पर खर्च करने के लिए जिले को भेजा है. जिसके अनुरूप तैयारी की जा रही है. इसबार महोत्सव में अपूर्वा प्रियदर्शी , हेमंत वृजवाशी , राधा सिन्हा , हास्य व्यंग के शंभू शिखर आदि प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही बाहरी के साथ स्थानीय कलाकारों के अलावा स्कूली छात्र - छात्राओं व इप्टा के कलाकारों को कार्यक्रम में जगह मिलेगी । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा झांकी भी निकाली जाएगी.
बिहार के सिवान जिला से: मैरवा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के मैरवा धाम के समीप एक ही मकान में एक ही रात तीन दुकानों में चोरो ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरो ने दीवाल काट कर दुकान में प्रवेश कर एक एक दुकानों का ताला तोड़कर लाखो रुपये के जेवरात सहित नगद रुपयों पर हाथ साफ किया है। आभूषण दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना घटने से आस पास के व्यवसायियो में दहशत का माहौल कायम है। सुबह दुकान खोलने गये दुकानदारों ने जब दुकान का समान तीतर बितर देखा तो उसके होश उड़ गये। एक एक करके दुकानदारों ने अपना अपना समान की जांच किया तो सब खाली हो गया था। इधर पुलिस को चोरी की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। चोरी की घटना नगर में आग की तरह फैल गयी। जहां स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस मामले में दुकानदार संदीप सिंह कुशवाहा, कृष्णा वर्मा ने संयुक्त रूप से थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि एक ही मकान में तीन दुकान था। जिसे अज्ञात चोरों ने दीवाल काट कर आभूषण दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे अलमीरा से तीन किलो चांदी तथा 45 ग्राम सोना तथा ब्यूटी पार्लर से तीन हजार का समान की चोरी हुई है। चोरी हुई आभूषण की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताया गया है। दुकानदारों ने पुलिस प्रसाशन से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए समानो की बरामदगी की गुहार लगाया है। मैरवा धाम पर एक आभूषण दुकान में दीवाल काट कर दुसरी बार चोरी की बड़ी घटना को चोरो ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया है। 27 जुलाई को चोरो ने दीवाल काट कर 5 लाख का जेवरात सहित 45 हजार नगद रुपये की चोरी किया था। ठीक उसी प्रकार 5 मार्च को चोरो ने लगभग 4 लाख रुपये की जेवरात की चोरी किया है। आभूषण दुकान में लगभग 8 माह में दो बार चोरी होने से पीड़ित व्यवसायी सदमे में है। उसने कहा कि पहली बार हुई चोरी में थाना का चक्कर लगा लगा के थक गये है। आजतक कोई कार्यवाई नही हुआ है।
बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के टेक्निया खुट्टी के समीप बाइक और टेम्पु में टककर होने पर दो युवक घायल हो गये। घटना कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घायलो को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही अपाची बाइक और टेंपू में टक्कर के बाद चालक अपनी टेंपू को लेकर फरार हो गया। घायलो की पहचान सीवान के सराय ओपी के मटुक छापर गांव के राजेश्वर मिश्रा के पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा तथा हरदिया गांव के निषाद आलम के पुत्र कुर्बान आलम के रुप में हुई। चिकित्सको ने बताया कि घायल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि गुठनी से एक बाइक पर सवार दो युवक सीवान जाने के दौरान अनियंत्रित होकर मैरवा से गुठनी जा रही टेम्पु में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गये।
बिहार के सीवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट से शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास से 90 पीस बंटी बबली शराब मिला है। पुलिस ने इस मामले में एक बिहार नम्बर की बाइक को जप्त किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आसाव थाना क्षेत्र के धनंजय यादव के पुत्र आकाश कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस ने शराब तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
बिहार के सीवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा में आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के लिए सरकार ने मोबाइल एप्स लंच कर दिया है। जिससे आयुष्मान योजना के पात्र लाभुकों का जल्द से जल्द कार्ड बन सके। इसी कड़ी में प्रखंड सभागर में बीडीओ ने सभी कर्मियों के साथ बैठक कर मोबाइल एप्स से आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों के अलावा पंचायतों में सभी सेविका, आपूर्ति विभाग, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, सभी डाटा इंट्री आपरेटर आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप्स से बनायेगे। सभी कर्मियों को इसके लिए विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है।
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस द्वारा रघुनाथपुर के अंतर्गत सागर मोहल्ला में बाइक समेत सैलाब धन्यवाद को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया की दिवगस्ती के दौरान स्थानीय पुलिस एवं पुलिस वर्ग के सहयोग से धंधे बाज को कब्ज में कर लिया किया गया मैं इस संबंध में थाना प्रभावी ने बताया कि तलाशी के कारण 156 पीस देसी शराब प्रति पिस 500 कुल 78 लीटर शराब जप्त की गई है
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: स्वास्थ्य कर्मियों निधि कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को फलेरिया की दवा खिलाई गई कोई इस संबंध में सिंह ने कहा कि प्रभावी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव सिंह ने कहा है कि कहना है कि क्षेत्र के सभी लोगों को फलेरिया की दवा खिलाने से वह लोगों का जा सकता है
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: दरौदा थाना क्षेत्र के शिवसावा नवका टोला गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर करीब 9 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि सिर्फ सम नवका टोला निवासी सुरेश गिरी के परिजनों ने बताया कि बाद में परिवार के सभी सदस्य घर पर सो गए थे रात में चोट घुसकर अलग-अलग कमरा के ताला तोड़कर 25000 नगद समेत 9 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है