बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है जहां आगामी लोकसभा चुनाव में खड़े होने वाले संभावित प्रत्याशियों द्वारा लगतार ग्रामीण जनता से संपर्क किया जा रहा है जहां ग्रामीण जनता से डोर टू डोर जाकर संभावित प्रत्याशियों द्वारा मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी जा रही है वहीं राजनीति से लेकर अन्य मुद्दे एवं विकास कार्य को लेकर चर्चाएं की जा रही है

Transcript Unavailable.

बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड के चकरी शिव मंदिर में होली गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया लोगों द्वारा पारंपरिक होली गीत उठाया गया तथा एक दूसरे की होली की बधाई दी

सिवान जिले के आंदर प्रखंड के बलिया पंचायत के छजवा बीन टोली में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी अचानक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई. लोग जब तक समझ पाते तब तक आग की लपटे इतनी तेज थी कि अपने आसपास के सुरेश बिन, जयराम बिन, सतन बिन, सजन बिन, संजय बिन, मदन बिन, जनार्दन बिन की झोपड़ीनुमा मकान समेत लगभग एक दर्जन झोपड़ियो को जलाकर राख कर दिया. हलांकि किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कुछ पता ही नहीं चल पाया खाना तो सुबह बना था. वही इस आग लगी की घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते हैं माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, कृष्णा राम, पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, योगेंद्र यादव, मनोज बैठा, हरकेश यादव दर्जनो माले नेता पहुंचे. और घटना का जायजा लेते हुए अंचलाधिकारी आंदर से बात कर सरकार द्वारा जो भी मुआवजा होगा पीड़ित परिवार को तुरंत देने का मांग किया.

होली को लेकर दूसरे परदेस से लोग अब बिहार लौटने लगे हैं। ट्रेन में भीड़ भी बढ़ गई है। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाले एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जो दिल्ली आनंद विहार से छपरा के बीच चलाई जाएगी। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की गाड़ी संख्या 05115/ 05116 छपरा- आनंद विहार टर्मिनल होली विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से नई दिल्ली और नोएडा के साथ साथ गाजियाबाद में रह रहे लोगों को अब स सिवान, छपरा आने में कोई परेशानी नहीं होगी। 7 होली विशेष ट्रेन 20 और 27 मार्च को छपरा से खुलेगी जो सीवान होते हुए देवरिया, गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी। वहीं 21 और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन खुलेगी जो गोरखपुर देवरिया के रास्ते सीवान जंक्शन के रास्ते छपरा को जाएगी। छपरा, सिवान और गोपालगंज के लोगों को होगा।

अंबेडकर भवन सिवान के संवाद कक्ष में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एव युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित जिला सामान्य शाखा के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन सिवान के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत् उद्घाटन डीपीओ आईसीडीएस सिवान, नीलम कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सिवान तथा अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदोपरान्त केक काटकर एक दूसरे के बीच वितरित कर बधाई एवम शुभकामनाएं दी । जिसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अन्य सरकारी विद्यालयों , कई सेविका/साहायिका, आशा एवम बिहार पुलिस में कार्यरत लड़कियां/महिलाओ ने बारी बारी से गीत, नृत्य, भाषण तथा पेंटिंग आदि के माध्यम से अपनी अपनी भावनाओं को रखा। इस अवसर पर आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अधिकाधिक मतदान करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। उक्त मौके पर समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिलाओ के अलावे जिला के अलग अलग अन्य विभागों में कार्यरत महिलाओ तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस पूरे कार्यक्रम को प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर कवरेज किया।

आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंर्तगत - पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु जिला के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर अब तक कुल- 76088 आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है.

गुठनी प्रखंड क्षेत्र के सोहागरा गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाबा हंसनाथ के मंदिर शिव के 9 नाथो में एक नाथ है। जहां प्रत्येक साल महाशिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश और बिहार के सिवान जिला से श्रद्धालु सोहागरा पहुंचते हैं और बाबा हंस नाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को भी जलाभिषेक करने के लिए उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने सोहागरा पहुंचे। जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। वही मंदिर में इतनी भीड़ रही कि लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पण किया।वहीं कई लोगों तो भीड़ के कारण जल मंदिर के बाहर चढ़ाकर चले गए। इस मंदिर की मान्यता को लेकर पुजारियों ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण द्वापर युग में असुर राज बाणासुर ने कराया था। इसका जिक्र श्रीमद्भागवत महापुराण के सप्तम स्कंद में भी है।

महाशिवरात्रि को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद स्थानीय प्रशासन द्वारा चौक जगह है एवं उन मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भी देखी गई वहां पर शासन पूरी तरह मुस्तैद रहा स्थानीय प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो इसको लेकर पूरी तरह मुस्तैद बढ़ती गई

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद दोपहर एक बजे से दरौली शिवाला घाट शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात समिति के अध्यक्ष हर्षीत जैन की अध्यक्षता में निकाली गई.श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के नारे से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. बारात जैन मुहल्ला दरौली चौक बाजार होते हुए काली मंदिर पटेल चौक सहीत पूरा गांव भ्रमण करते हुए वापस शिवाला घाट शिव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। वही श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत पूष्प वर्षा से किया । रास्ते में ग्रामिणों के द्वारा बारात में सामिल लोगों के लिए मिठे पानी की व्यवस्था किया गया । शिव बारात की झांकी को सफल बनाने में समिति के हर्षीत जैन, शिवनारायण गोड़, रोहीत, छब्धु, भोला यादव, बहादुर, मेन्डीस आदि शामिल थे.