बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: साक्षमता परीक्षा के विरोध मशाल जुलूस में शामिल शिक्षक नेता का डीपीओ ने रोका वेतन
बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बीपीएससी द्वारा की गई दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों की सिवान के खेल भवन में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करायी जा रही है। परीक्षा देते समय दिए गए अंगूठे के निशान से नियुक्ति शिक्षकों की मिलन की जा रही है। ताकि फर्जीवाड़ा को रोका जा सके। इसमें यह जांच की जा रही है की विद्यालय में नियुक्ति शिक्षक वही अभ्यर्थी है। जिसने बीपीएससी से शिक्षक भर्ती की परीक्षा दी है। कोई दूसरा व्यक्ति अंगूठे का निशान नहीं दे इसलिए नियुक्त शिक्षक के विद्यालय के हेडमास्टर को भी उपस्थित होना है। वेरिफिकेशन के बाद ही विभाग शिक्षकों को विद्यालय में पदस्थापित कर रहा है। इधर जिला में 30 ऐसे शिक्षकों को विभाग ने नोटिस थमाया गया है जिन्होंने अभी तक अपनी बायोमिट्रिक जांच नहीं कराया है। इस संबंध में डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने बताया कि विभाग ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजते हुए उनसे कारण पूछा है कि आखिर किस परिस्थिति में आपके द्वारा बायोमिट्रिक नहीं करायी गयी है। जबकि विद्यालय की एलॉटमेंट की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है।
बिहार के सिवान जिला से पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड स्थित सुरवाला पंचायत के वार्ड नंबर छः में नल-जल योजना की टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। टंकी लगने के बाद न तो नल से एक बूंद पानी निकला है और ना हीं इसकी कभी मरम्मती हुई है। बावजूद इसके राशि का भुगतान कर लिया गया है। ज्ञात हो कि यहां तीन वर्ष पूर्व में नल जल की टंकी लगाई गई, जो स्थानीय लोगों के मुताबिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इसमें दो बार बोरिंग किया गया। दोनों बार में बिना पानी दिए हीं भंस गया। यहां तक कि चारों तरफ पाइप लाइन से दो तीन दिन बालुनुमा पानी गिरता दिखाकर राशि का उठाव हो गया। जबकि आज तक इस बोरिंग की ना तो मरम्मत कराई गई और ना ही इसके एवज में कोई अन्य टंकी से पाइप जोड़ा गया। जिसको लेकर इस नल जल योजना में लगे करीब 14 लाख रुपए सरकार के बर्बाद हो गए। वहीं इस मामले में स्थानीय लालबाबु कुशवाहा, गौरी शंकर कुशवाहा, रामजन्म प्रसाद, रामापती सिंह, महेश पंडित व शिवशंकर सिंह आदि लोगों ने बताया कि यह नल जल चालु होने के साथ ही बन्द हो गया। वहीं मुखिया ज्ञान्ती देवी ने बताया यह नल जल मेरे पूर्व का बना हुआ है, जिसके लिए प्रखंड में काफी पत्राचार किया गया है, आदेश मिलते ही इसे चालु किया जाएगा।
बिहार के सिवान जिले के दरौली की रिपोर्ट: प्रखण्ड मुख्यालय में जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर सर्व धर्म प्रार्थना के बाद जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचकर संगठन को मजबूत करना है। जिसे अमली जामा पहनाने में सभी जनसुराज साथियों का सहयोग अपेक्षित है। महिला जिलाध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा ने प्रखण्ड के जनसुराज के पदाधिकारियों से अपील किया कि प्रत्येक पंचायत में 21 सदस्यीय सदस्य बनाकर संगठन को सशक्त एवं मजबूत किया जाय ताकि जनसुराज के संदेशों को जन जन तक पहुचाने में सफलता मिल सके।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट:: भाकपा माले नेता जयशंकर पंडित और रामायण यादव पर आज हुए जानलेवा हमले के खिलाफ भाकपामाले जिला सचिव हसनाथ राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए मार्च निकाला। इस दौरान मार्च भाकपा माले पार्टी कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्गो को होते हुए जेपी चौक पहुंचा। जहां मार्च एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि हमारे साथी जयशंकर पंडित और रामायण यादव पर जानलेवा हमला करने वाले सामंती हमलावर शिवम सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, मोहित सिंह, सचिन सिंह, छोटू सिंह सहित अन्य अपराधकर्मी को प्रशासन तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाई।
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वह शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सभी शास्त्रधारियों से अपने शास्त्र का सत्यापन 12 से 15 फरवरी तक करने का जिला अधिकारी ने दिया निर्देश।
बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया की रिपोर्ट: प्रखंड के जोगापुर मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय भामोपाली की तीन छात्राओं की फाइलेरिया की दवा खिलाए जाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, दवा खाकर घर पहुंची छात्राओं के बीमार होने पर उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। बीमार स्कूली छात्रा छवि कुमारी, रागिनी कुमारी जोगापुर मध्य विद्यालय की बताई जाती है तो वहीं चांदनी कुमारी भामोपाली मध्य विद्यालय की छात्रा बताई जा रही है। बताते चले कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान जिले में बिहार शिक्षक एकता मंच कितने नेतृत्व में समायोजित शिक्षकों के द्वारा साक्षमता परीक्षा के विरोध में निकल गया मसाल जुलूस।
नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र के कौडिया मस्ती तोला से श्रीवन मोबाइल वाणी सुन रही हैं , मोहम्मद द्वारा भुगतान की गई राशि की निकासी के बावजूद । इस मामले में जिला अधिकारी ने अपीलीय प्राधिकरण से संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी । यह पद भी गठित किया गया है और महाराष्ट्र उप - मंडल प्राधिकरण को दिया गया है । व्यक्ति को पैसे के साथ पंचायत के संबंधित खाते में जमा किया गया और संबंधित पंचायत सचिव के पद पर आरोप तय किए गए ।
नमस्कार पूनम कुमारी आप दर्शकों में सुन रही हैं सीमन मोबाइल बैन महाराजगंज पुलिस थाना क्षेत्र में नगर पंचायत के रामपाल में , भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने भाजपा के गांव चलो अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व किया प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य सुप्रिया जैसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कम करके दिखाया है । मनोज तिवारी संजय सिंह राजपति शॉल यादव नवीन पांडे सुनील पांडे कमलेश पांडे प्रमोद पांडे अशोक शाह पंचदेव पंडित मुगुन कुमार सभी शामिल हुए ।