बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान में 5 दिन पूर्व कनक मंदिर ज्वेलर्स में घर के ही नौकरों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें आज एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दे की नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप चार मार्च की रात दो नौकरों ने कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक सहित पूरे परिवार को खाना में नशीला पदार्थ खिलाकर पचास लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए थे. वही इस घटना के बाद पूरे परिवार का हालत खराब था क्योंकि उनको नशीले पदार्थ खिलाया गया था हालांकि अन्य लोगों ने तो रिकवरी कर ली लेकिन मृत्युंजय कुमार उर्फ बच्चा बाबू की हालत बेहद थी और उन्होंने आज अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया. इधर बच्चा बाबू के मौत से परिवार में मानो सन्नाटा सा पसरा हुआ है. बताते चले की इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी प्रशांत पुष्कर उर्फ मीठू बाबू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है । प्राथमिकी के बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर नगर थाना इंस्पेक्टर ने दो टीम का गठन किया है । एक टीम नेपाल के लिए जबकि दूसरी टीम दिल्ली के लिए दो दिन पूर्व रवाना हुई थी । दोनों टीम मामले की जांच कर छापेमारी शुरू कर दी है.
सिवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सरारी उत्तर पंचायत के सररी में मांझी- बरौली पथ से पश्चिम मुकुट पांडेय के घर की ओर जाने वाली पथ में 7 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया। 9 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास समारोह के बाद सरारी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने बताया कि जात - पांत से ऊपर उठकर विकास का कार्य हो रहा है। गोरेयाकोठी विधान सभा की जनता जनार्दन ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्वाचित किया है तथा सेवा करने का मौका दिया है उस मौके पर खड़ा उतरा हूँ। जो बोलता हूं क्षेत्र में धरातल पर करके दिखाता हूं। विकास कार्य के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी तो लड़ाई लड़के विकास करूंगा। यातायात के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण होने से आवागमन सुगम हुआ है।
सिवान: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पूर्व मंत्री सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पाण्डेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आपकों बता दें कि सिवान जिला के बलिया पोखरा निवासी मंगल पांडेय का लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा क्षेत्र में थी। जिसको लेकर जदयू की तत्काल सांसद कबीता सिंह का टिकट कटटा देख एनडीए में बगावत होने लगी थी। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने मंगल पांडे को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया है। जिसके बाद तमाम चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।
सिवान के बड़हरिया में एटीएम की हेरा फेरी कर रुपए खाते से निकलने का मामला सामने आया है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही निवासी हरिनारायण प्रसाद के बड़हरिया स्थित कैनरा बैंक के खाते से एक लाख नवासी हजार रूपए निकासी कर ली गई। पीड़ित हरिनारायण प्रसाद ने बताया कि बड़हरिया में एटीएम से पैसा की निकासी के लिए गया था। वहीं पर किसी ने मेरे एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी, इसके बाद अलग-अलग समय पर चार बार करके कुल एक लाख नवासी हजार रूपए की निकासी का मैसेज आया तो देखकर मेरा होश पख्ता हो गया। उसके बाद मैंने अपना एटीएम चेक किया तो मेरा एटीएम बदला हुआ था।
दरौदा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा कई कार्यो का आज उद्घाटन एवं शिलानस भी किया गया जकरी जगह पर सड़क से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तक वहीं कई कर जो संपन्न हो चुके थे उनका उद्घाटन भी किया गया
सिवान जिले में संचालित कई दवा दुकान नियमावली को ताक पर रखकर चल रहा है। इस वजह से विभागीय स्तर पर इन दुकानों की जांच तेज कर दी गई है। जिले में पिछले दिनों किए गए दवा दुकानों की जांच में कई अनियमितता पाई गई है। जिसमें कई दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं पाए गए हैं। जबकि कई दुकानों में बिल विपत्र नहीं पाया गया है। इसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने सहायक औषधि नियंत्रक को रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता ने 11 दवा दुकानों के संचालकों पर नोटिस जारी की है। इन दवा दुकानदारों से 5 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने की स्थिति में निलंबन या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों द्वारा जवाब दिया जाएगा उस जवाब की समीक्षा भी होगी। समीक्षा में भी अगर त्रुटि पाई गई तो दुकानों को निलंबित करने की कार्रवाई होगी।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गई है जहां जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खड़े होने वाले भावी प्रत्याशियों द्वारा लगता अर्जुन संपर्क किया जा रहा है भाभी प्रत्याशी द्वारा लगता है जनसंपर्क राजनीतिक चर्चा की जा रही है क्षेत्र में विकास से लेकर अन्य कई मुद्दों पर ग्रामीण जनता के संग चर्चा की जा रही है
सिवान में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से महाराजगंज अनुमंडल के एसकेजेवीआर स्कूल स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम 111 गोरेयाकोठी के ईवीएम डिस्पैच सेंटर में प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत कमिशनिंग के बाद तथा रिजर्व 1 ईवीएम के रख रखाव का आकलन किया। साथ ही कमिशनिंग के लिए उचित स्थल का आकलन किया। इस क्रम में पोलिंग सामग्री, पोलिंग पार्टी मिलान तथा ईवीएम डिस्पैच पर गहन विमर्श किया गया साथ ही पुलिस दल के आवासन और उनके न्यूनतम सुविधाओं पर भी ध्यान देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय कोषागार पदाधिकारी को उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी और टेंट की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया।
सिवान जिला के रघुनाथपुर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आसपास से लोग आए हुए थे जहां होली मिलन कार्यक्रम में आए हुए लोगों द्वारा पारंपरिक कोली जीत गया गया वहीं एक दूसरे को गुलाबी लगाकर होली की बधाई विधि आए हुए लोगों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में पारंपरिक गीत सुनकर खूब झूम गया
सिवान जिला के महाराजगंज थाना पुलिस ने डीजे बजाने पर त्वरित करवाई करते हुए डीजे ट्रॉली को ज़ब्त कर लिया। थाना के बाटा मोड़ पर देर रात 10 बजे डीजे की आवाज काफी तेज बज रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि वे थाने पर बैठकर दैनिक कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। तभी मुख्यालय के बाटा मोड़ से खबर आई की डीजे इतना तेज बज रहा है कि बच्चे बूढ़े को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही कुछ युवक काफी अश्लील गानों पर डांस कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डीजे संचालक न्यू रोहित एंड कंपनी उसरी और विराट साउंड सर्विस उसरी के साथ साथ 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।