बिहार के सिवान जिले के पचरूखी की रिपोर्ट: प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड के पूर्व शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार का विदाई समारोह का आयोजन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी अंचल के बैनर तले बीआरपी डा. अब्दुल कलीम की अध्यक्षता में किया गया। समारोह की शुरुआत शिक्षिका उषा कुमारी के स्वागत गान से की गयी। तत्पश्चात शिवजी चौधरी ने श्रवण कुमार का स्वागत माला पहना कर किया। इस अवसर पर अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार सर ने निरीक्षण एवं शिक्षण दोनों में अद्भुत समन्वय स्थापित किया था। कार्यालयीय कार्यों के सम्यक एवं ससमय संपादित करने में जिले में हमेशा प्रखंड को अगली पंक्ति में खड़ा किया। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के प्रत्येक विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शिक्षकों की महानता का दिग्दर्शन कराया है तो दूसरी तरफ छात्रों को विद्यालय के प्रति एवं शिक्षकों के प्रति कर्तव्यबोध भी सम्यक ढ़ंग से कराया।
बिहार के सिवान जिला के भगवानपुर की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बीरा बनकट निवासी प्रगतिशील किसान बलिराम सिंह के खेत में लगे सरसो के काटे गए फसल में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा देने से पूरे खेत में रखा सरसो फसल जल कर राख हो गया है। इस मामले में पीड़ित किसान बलिराम सिंह ने बताया कि वे अपने खेत पर लगा सरसो के फसल को दो दिन पूर्व कटवाया था। जिसे खलिहान में ही एक जगह रख दिया था। जिसमे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया।
बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घुरघाट गांव निवासी पशुराम सिंह के पुत्र संदीप सिंह को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घुरघाट गांव के राकेश कुमार अन्य पट्टी गांव के रुस्तम अली सिसवन के मकसूदन बिन को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के एमएच नगर थाने के पीटीसी दुर्गेश कुमार ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में हसनपुरा से बिनोद चौधरी व उसरी खुर्द से विजय चौधरी शामिल है। पुलिस ने उक्त दोनों धंधेबाजों के पास से 11 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों को सोमवार को जेल भेज दिया।
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: हसनपुरा में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को ले सोमवार को स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर थाने के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार व रिंकू कुमारी सहित दर्जनों अर्द्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह मार्च थाना से प्रारंभ होकर मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 से होते हुए, प्रखंड मुख्यालय, मदरसा गौसिया के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी लोकसभा के दौरान होने वाले चुनाव में लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कहा कि चुनाव में बाधा डालने व गड़बड़ी करने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।
सिवान जिला दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई है स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अन्य की गई इस संबंध में बताया गया की प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन की कड़ी में महिलाएं आई हुई थी जिनका स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में एवं हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा सड़कों का शिलान्यास किया गया इस संबंध में बताया गया का स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव द्वारा सात सड़कों का शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया
Transcript Unavailable.