हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। यह छापेमारी अरंडा गांव निवासी श्रवण चौधरी व हसनपुरा निवासी अशोक कुमार चौधरी के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों यथा श्रवण चौधरी के घर से 9 लीटर तथा अशोक चौधरी के घर से 10 लीटर सहित कुल 19 लीटर देसी शराब बरामद की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों धंधेबाजों द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों धंधेबाजों के घर छापेमारी करते हुए देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही शनिवार की दोपहर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।
हसनपुरा में निवर्तमान सीओ सोनू कुमार के स्थानांतरण के बाद हसनपुरा प्रखंड सह अंचल के नए अंचलाधिकारी उदयन सिंह बने हैं। हालांकि इसके पहले नए सीओ श्री सिंह राज्य के बगहा-2 पश्चिमी चंपारण में थे। वही निवर्तमान सीओ का स्थानांतरण नालंदा जिले के हरनौत अंचल में हुआ है। जहां शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने सीओ का अतिरिक्त प्रभार नए सीओ उदयन सिंह का सौंपा। इस दौरान पदभार ग्रहण करते हुए नए सीओ श्री सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में अपनी पैठ जमाए दलालों को मुक्त करना पहला प्राथमिकता होगी।
रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीन से विवादित मामले को लेकर आज जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के वरीय पदाधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर बढ़िया पदाधिकारी ने सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए
दरौदा प्रखंड के कोदरिया कला पंचायत स्थित कोटडिया खुद गांव में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय हाजीपुर द्वारा अधिकारियों की तरफ से किसानों के बीच गेहूं खरीद के बारे में जानकारी दी गई इसके बाद किसानों के साथ एक बैठक भी आयोजित किया गया बैठक में बताया गया कि समय पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरीहैकार्यालय हाजीपुर द्वारा अधिकारियों की तरफ से किसानों के बीच गेहूं खरीद के बारे में जानकारी दी गई इसके बाद किसानों के साथ एक बैठक भी आयोजित किया गया बैठक में बताया गया कि समय पर पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है
दरौदा थाना क्षेत्र के कब साउथ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया इस संबंध में सूत्रों के कहना था कि कोसोड़ गांव निवासी राज प्रसाद ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे ही गांव की कुछ महिलाओं द्वारा मेरे खेत में नल का पानी गिराया जा रहा था जब मैं इसका विरोध किया तो दो-तीन महिलाओं ने मेरे साथ मारपीट किया
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख मार्ग पर अमवारी गांव के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई इसके कारण बाइक चालक आसंतुलित हो गया और रोड के किनारे जा गीरा जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दरौली मुख्य मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से दरौली पतार एवं उन स्थान पर जाने वाले लोगों को विलंबित तथा परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं बाजार में खरीदारी करने आए हुए लोगों को भी विलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा
भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु सिंह पटेल ने बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर सभी लोगों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आज कैबिनेट का विस्तार किया गया है जिसमें कई लोगों को मंत्री बनाया गया है उन्होंने कहा कि मंत्री बनने वाले सभी लोग ईमानदार हैं मैं सभी लोगों के उज्जवल भविष्य के कामना करता हूं उन्हें बधाई दे रहा हूं
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के दरौदा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया तथा एक दूसरे को गुलाब अबीर लगाकर होली की बधाई दी गई
लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ सरगर्मी बढ़ गई है जहां लोकसभा क्षेत्र से खड़े होने वाले भावी प्रत्याशियों द्वारा लगतार जनसंपर्क किया जा रहा है भावाप्रत्याशियों द्वारा जाकर ग्रामीण जनता से संपर्क किया जा रहा है तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं भी की जा रही है