सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में लोक सभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय की ओर से विभिन्न कोषांग का गठन कर लिया गया है, जिसमे कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, जनसंपर्क सह प्रचार प्रसार कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, चिकित्सा कोषांग शामिल रहे। बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने उन सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों एव कर्मियों को लोक सभा चुनाव को लेकर हमेशा मुस्तैद रहने और संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जुबेर अहमद, प्रखंड समन्वयक मधूप कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश व अकिबुल हक समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिवान जिला अंतर्गत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रधान कार्यालय का उद्घाटन जलालपुर में किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, जदयू, लोजपा रामविलास, समेत एनडीए में शामिल घटक दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एनडीए का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन होने से नेता और जनता का सीधा जुड़ाव होगा। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने यह ठाना है, कि एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर जीत दिलानी है।
सिवान पत्रकार भवन में विकास शील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष सिवान सह समाजसेवी श्रीनिवास यादव के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में दूर दराज शहर और गांव से सैकड़ो लोग पहुंचे हुए थे. इतना ही नहीं इस होली मिलन समारोह में महिलाएं भी शामिल हुई थी. जिसमें सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी. वही पत्रकार भवन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. लिए देखें इसको लेकर क्या कुछ कह रहे श्रीनिवास यादव
मैरवा पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के गोपालचक गांव की है। जहां रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के प्रभु साह के पुत्र राजू कुमार उर्फ आकाश कुमार ने गोपालचक गांव में दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी कर फरार होने के दौरान स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चोर को बाइक के साथ पकड़ लिया। पीड़ित उमेश शर्मा की पत्नी शीला देवी ने थाना में आवेदन दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
चुनावी चंदा का फंडा... चुनाव आयोग चलाएं डंडा, तब बंद होगा यह गोरखधंधा
सिवान पत्रकार भवन में विकास शील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष सिवान सह समाजसेवी श्रीनिवास यादव के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में दूर दराज शहर और गांव से सैकड़ो लोग पहुंचे हुए थे. इतना ही नहीं इस होली मिलन समारोह में महिलाएं भी शामिल हुई थी. जिसमें सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी. वही पत्रकार भवन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की अगर किसी सरकार को बहुत बड़ा बहुमत मिल रहा है , यानी बम पर बहुमत , तो वह एक निरंकुश शक्ति बन जाती है , वह सरकार निरंकुश हो जाती है। सरकार में एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है , अगर देश को सही रास्ते पर चलाना है तो एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है ताकि वह सरकार की गलत नीतियों का शिकार न हो ।
शतचंडी महायज्ञ का समापन सिसवन। चैनपुर मुबारकपुर के मां मंगला भवानी मंदिर में चलने वाली सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व राम कथा का समापन हो गया। समापन के बाद महा भंडारे का आयोजन किया गया। स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, मनीष तिवारी सहित अन्य बताया कि महाप्रसाद का वितरण स्थानीय ग्रामीणों के बीच किया गया।
बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया था । घायल युवक को ग्रामीणों ने शिशवान के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसका इलाज किया गया ।
रघुनाथपुर में आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन का समय सीमा हुआ समाप्त। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में लोग लाइसेंस पर आग्नेयास्त्र रखें है जिसका भौतिक सत्यापन होना था। वही भौतिक सत्यापन को लेकर आज जारी पत्र के अनुसार अंतिम तारीख थी जो की समाप्त हो गई।