सिमरिया प्रखंड के रेफरल हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात एक नवजात शिशु की मौत के बाद शनिवार की सुबह हॉस्पिटल ग्राउंड में खुब हंगामा हुआ।कई बार पीड़ित परिवार और नर्सों के बीच मारपीट की नौबत आ चुकी थी।पुलिस ने मामले को बड़ी जेद्दो जहद के बाद शांत कराया ।मामले को शांत कराने सीएस जगदीश प्रसाद भी पहुंचे।दरअसल सिमरिया के केवटा गांव की शोभा देवी शुक्रवार की रात डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंची थी।उसके पति रंजीत कुमार वर्मा ने कई बार स्वास्थ्यकर्मियों से पूछा कि अगर बच्चे की डिलीवरी कराने में परेशानी होगी तो वे अपनी पत्नी को हजारीबाग ले जाएंगे।पर रात्रि ड्यूटी में मौजूद नर्सों ने उन्हें सिमरिया में ही रोक दिया।रंजीत वर्मा का आरोप है कि पत्नी का ऑपरेशन के समय कोई डॉक्टर भी नहीं था।और एनएम सुशीला देवी, स्वास्थ्यकर्मी ललिता देवी और मुन्नी कुमारी ने खुद से ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला।ऑपरेशन के वक्त ब्लेड से बच्चे के माथे पर कट लग गयी जिसका निशान उसके माथे पर भी है।पीड़ित परिवार ने बच्चे की मौत पर खुब हंगामा किया। पीड़ित परिवार दोषी स्वस्थ्यकर्मियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे।हंगामा की खबर सुनकर सीएस सिमरिया पहुंचे।उन्होंने दोषी स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया। वहीं भुक्तभोगी परिजनों ने कहा कि उक्त स्वास्थ कर्मियों एवं नर्सो को कार्य मुक्त नहीं किया गया तो पुनः हॉस्पिटल ग्राऊंड में बड़ा हंगामा होगा जिसका जिम्मेवार सीएस होंगे। चुकी उनके आश्वासन पर हम लोगों ने उक्त कर्मियों को कार्रवाई के लिए छोड़े हैं ।
हंटरगंज प्रखण्ड के सभी पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष और सचेतक का चुनाव हुआ संपन्न
चतरा विधान सभा के राजद विधायक सह सूबे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देशानुसार राजद के वरिष्ठ नेता सह मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव ने एक माह से अधिक समय तक कड़ी मेहनत कर हंटरगंज प्रखण्ड के अठाईस पंचायतों में राजद को सशक्त और मजबूत बनाने को लेकर पंचायत अध्यक्षों और पंचायत सचेतकों का शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे। चुने गए पंचायत अध्यक्षों और सचेतकों में पांडेपरा पंचायत के अध्यक्ष शिवभजन दास और सचेतक अशोक मिस्त्री, गेंजाना पंचायत के राजकुमार यादव,चकला पंचायत के अध्यक्ष शिव लाल यादव और सचेतक रघु यादव,बलूरी पंचायत के अध्यक्ष सुखी भारती और सचेतक मुकेश चंद्रवंशी, नवाडीह पनारी पंचायत के अध्यक्ष ईश्वर चौधरी और सचेतक राजेश यादव, जबड़ा पंचायत के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव और सचेतक राजेश यादव मीरपुर पंचायत के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव और सचेतक शालिग्राम यादव,औरू पंचायत के अध्यक्ष रवि कुमार मेहता और सचेतक संदीप यादव लेंजवा पंचायत के अध्यक्ष विजय यादव और सचेतक दुर्गेश यादव,नवाडीह पंचायत के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव और सचेतक मो इम्तियाज,पैनी कलां पंचायत के अध्यक्ष टून यादव और सचेतक राजिव कुमार यादव,डुमरी कलां पंचायत पंचायत के अध्यक्ष पिंटू यादव और सचेतक मो गुलजार,उरैली पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र यादव और सचेतक सर्जन यादव, गोसाईडिह पंचायत के अध्यक्ष दिलीप यादव और सचेतक संजीत कुमार सिंह,सलैया पंचायत के अध्यक्ष निर्मल यादव और सचेतक अरुण कुमार यादव कोबना पंचायत के पिंटू कुमार सिंह और सचेतक राज विनोद रवि, केदली कलां पंचायत के अध्यक्ष मो साहेब अली और सचेतक मुकेश कुमार यादव,खूंटी केवाल पंचायत के अध्यक्ष सरजू भारती और सचेतक संदीप कुमार प्रजापति,जोरी कलां पंचायत के अध्यक्ष मो आकिब और सचेतक अब्दुल बारिक उर्फ जुगनू, दन्तार पंचायत के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और सचेतक एजाजुल अंसारी, तरवागड़ा पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन यादव और सचेतक देव धारी यादव, तीलहेत पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव और सचेतक राजू भारती,जोलडिहा पंचायत के अध्यक्ष विजय यादव और सचेतक शंकर यादव,गेरुआ पंचायत के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और सचेतक देवदीप कुमार दांगी,कटैया पंचायत के मो ताहिर आलम और सचेतक प्रभु यादव,करमा पंचायत के अध्यक्ष ललित यादव और सचेतक अनिल यादव,करैली बार पंचायत के अध्यक्ष लखन भुइयां और सचेतक मिथलेश कुमार यादव,डाहा पंचायत के अध्यक्ष सूबेदार यादव और सचेतक उपेंद्र यादव को चैनित किया गया है।नियुक्ति उपरांत सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों और सचेतकों को पंचायत में राजद को सशक्त बनाने की जिम्मावरी दी गई है।साथ ही बूथ स्तर पर कमिटी बनाने की जवाबदही दी गई है।कहा गया है कि यूथ का ही बूथ और उसे से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव का मिशन सफल का संदेश दिया गया है।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक इटखोरी थाना परिसर में कई गई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय केदार राम पुलिस इंस्पेक्टर मनोहर करमाली, थाना प्रभारी विनोद कुमार, अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा, जिला परिषद सदस्या सरिता देवी समेत थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा केदार राम ने कहा की 22 जनवरी को प्रखण्ड भर में जहां भी जुलूस आदि निकाला जाए इस दौरान शांति सामाजिक सौहार्द और सद्भावना बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने परिसर में उपस्थित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में योगदान देने का अनुरोध किया । इंस्पेक्टर मनोहर करमाली ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की जुलूस के दौरान शांति बनाए रखना हम सब का दायित्व बनता है।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों से जुलूस की संभावना है। उन क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि शांति और सुव्यवस्था को कायम रखते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज ना करें इस बात की भी सख्त हिदायत दी गई। मौके पर मृत्युंजय कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, निरंजन सिंह, दिलीप साहू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
सामाजिक समरस्ता बिगाड़ने के उद्देश्य से अपुष्ट एवं भ्रामक खबर फैलानेवालो पर होगी कार्रवाई। चतरा जिले में विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड करना अब उपद्रवियों के उपर पड़ेगा भारी। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बनाई है पैनी नजर। वाट्सअप ग्रुप में भ्रामक खबर के प्रकाशन पर एडमिन पर भी होगी कार्रवाई। उपायुक्त अबू इमरान व पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस के माध्यम से आग्रह किया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म यथा ट्विटर, फेसबुक, यूट्युब आदि चैनलों पर यदि किसी भी प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक खबर फैलाई जाती है तो उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने जिले के सभी बुद्धिजीवी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था संधारण एवं कानून व्यवस्था का पालन कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिले में विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड करना़, कानून को हाथ मे लेना, अपुष्ट एवं भ्रामक खबर फैलानेवालों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त हैं । जिले में किसी भी प्रकार की अपुष्ट एवं भ्रामक खबर, विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड़, कानून को हाथ में लेंगे तो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अगर किसी भी उपद्रवियों द्वारा कानून व्यवस्था व विधि व्यवस्था को विगाड़ने की तैयारी की जा रही है तो इसकी जानकारी अविलम्ब जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दे। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उपद्रवियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुरी तरह से तैयार है।
पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा राम जानकी मंदिर परिसर में राम जानकी मंदिर पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को बचरा राम-जानकी मंदिर में भव्य पूजा अर्चना करने, 1100 दीप जलाकर मंदिर को दीया की रौशनी से जगमग करने और विशाल भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में उपस्थित मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में भगवान श्रीराम और माता जानकी की एक मात्र मंदिर है, इसलिए अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खुशी में पिपरवार क्षेत्र बचरा राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करना बहुत ही जरूरी है। रामभक्त श्रद्धालुओं ने कहा कि 22 जनवरी का एतिहासिक दिन युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा। इस बैठक में मंदिर के पुजारी विकास कुमार पाठक, उमेश कुमार सिंह, हिप्पी सिंह, संजय कुमार ठाकुर, राजकुमार सिंह, ललन महतो, प्रमोद प्रजापति, राजेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी मानिंदर भगत द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड,समुदाय भवन बनवाने समेत अन्य मामले शामिल थे।
शिवपुर मैदान में भाई चारा कमिटी की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। माननीय मंत्री श्री भोगता ने खिलाड़ियों से बारी बारी से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत माननीय मंत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सह राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू राजद जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, चतरा राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
कन्वेयर बेल्ट निर्माण को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई।इस बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीणों के साथ साथ सीसीएल के अधिकारी, एनटीपीसी के अधिकारी एवं अंचलाधिकारी शामिल हुवे।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार दास ने किया।जिसमें भू रैयतों ने बताया कि सीसीएल द्वारा कई भू रैयतों की जमीन सीसीएल में अधिगृहित होने के बावजूद नौकरी वा मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने सीसीएल के अधिकारी को अवगत कराते हुए यह भी कहा कि सीसीएल के द्वारा हम लोगों की जमीन को तीन चरणों में 2003,2013 वा 2017 में लिया गया है।जिसका ना अभी तक नौकरी व मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। आगे बताया कि सभी अधिगृहित जमीनों को एक साथ नौकरी व मुआवजा सीसीएल प्रबंधन के द्वारा भू रैयतों को दिया जाए।जिस प्रकार जीएमके जमीन का भौतिक सत्यापन कर आम्रपाली क्षेत्र के मानवटोंगरी में नौकरी और मुआवजा दिया गया उसी प्रकार मगध में भी भुगतान किया जाए।
Transcript Unavailable.
आदित्य L1से सूर्य से आने वाले रेडिएशन की हो सकेगी जांच