चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित सरस्वती पूजा का उपलक्ष में हंटरगंज का सजावट आकर्षण का केंद्र बना क्लब के सदस्यों ने सरस्वती पूजा समारोह के उपलक्ष में भव्य सुंदर सजावट कर सरस्वती पूजा समारोह को आकर्षक बनाया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी पंचायत के रहने वाले जनता ने बताया कि ग्राम कुट्टी में लगभग 80 % आदिवासी परिवार रहते हैं। इस ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है। यहां पर एक प्राथमिक विद्यालय थी। पर वह भी राजकीय प्राथमिकी विद्यालय सिमरिया में मर्ज कर दिया गया। यहां के ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिससे गांव के बच्चे को कुपोषण का उपचार नहीं हो पा रहा है और ना ही शिक्षा मिल पा रही है। इसपर उपायुक्त ने आवेदन का अवलोकन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। वहीं दूसरे मामले में हंटरगंज के रहने वाले सीख समुदाय के लोगों ने उपायुक्त से मिल आवेदन के माध्यम से डुमरिकला में हो रहे समुदाय भवन निर्माण कार्य को लेकर जांच कराने हेतु अनुरोध किया। इसपर उपायुक्त ने अस्वस्त करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उपायुक्त ने एक एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।
गिद्धौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो ने मनरेगा योजनाओं की जांच की एवं दिए कई निर्देश
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अबु इमरान एवं जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों ने शहीद के बलिदान को याद कर दो मिनट का मौन रखा। वही जिले के अन्य सभी कार्यालयों एवं प्रखंडों में भी शहीदों को याद कर उन्हे नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उक्त कार्यक्रम मे अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
हंटरगंज चतरा नीलगाय के फसल चर जाने से क्षेत्र में लगातार किसान चिंतित और परेशान है आए दिन किसानों के फसल नीलगाय द्वारा चारण कर दिया जा रहा है, जबकि किसान इससे चिंतित रात भर खेतों में सर्दियों में भी नीलगाय से बचने के लिए पहरेदारी कर रहे हैं।
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी के निर्देशानुसार डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राशन कार्ड, अबुआ आवास, से संबंधित समेत अन्य मामले शामिल है।उप विकास आयुक्त ने एक एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में डीसी द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।