उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के औराई ब्लॉक से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गेहूं से हुई। गेहूं यह बताना चाहती है कि वह दोना - पत्तल बनाने का मशीन ली है और दोना पत्तल का काम करती है। वह एक दिन में 2000 पत्तल काट लेती है और एक पत्ता दो रुपया में बेचती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से नीलू ,उद्यमी वाणी के माध्यम से शांति से बात कर रही है। शांति कहती है कि ये खेती बाड़ी करती है और गाय पालन कर रही है। अगर समूह से मदद मिलेगा तो ये दूकान को बढ़ाएगी
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराहि प्रखंड के नरसिम्हा से सीमा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से सीमा भारती से बात कर रही है। सीमा कहती है कि इन्हे ब्यूटी पार्लर का काम सीखना है
उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू कि बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन से हुई। कंचन देवी यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा। वह दूकान करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू कि बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन से हुई। कंचन देवी यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा। वह दूकान करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य से शीला देवी कि बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सीमा से हुई। सीमा यह बताना चाहती है कि वह कोई रोजगार करना चाहती है। जीवन में आगे बढ़ना चाहती है। उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा।
उत्तरप्रदेश राज्य से सीता देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह सब्जी का खेती करती है।
उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा से हुई। पूजा देवी यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करती है और सखी से पैसा निकालती है।
उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से खुशमति देवी से हुई। खुशमति देवी यह बताना चाहती है कि वह भैंस पालन करती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से चन्दन कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि नया व्यापार कैसे शुरू करना चाहिए ? ये प्रॉपर्टी का व्यापार करना चाहते है तो इसके लिए लोन कैसे मिलेगा ? व्यापार शुरू करते वक़्त क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?