उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ ग्राम से सीमा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि भारत सरकार द्वारा महिला भूमि अधिकार पर जो चर्चा हुई है वो अच्छा लगा। जमीन में इनका और सभी महिलाओं का नाम होना चाहिए। इससे वो परिवार का अच्छे से देखभाल कर पाएगी।जमीन में नाम होने से महिलाओं पर कोई दबाव नहीं डाल सकता है ,वो जीवन यापन अच्छे से कर सकेंगी।
