उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ ग्राम से सुशीला मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि भारत सरकार ने महिलाओं को जमीन में अधिकार दिया है। पहले महिलाओं के पास अधिकार नहीं रहता था तो उनका अपमान और शोषण होता था। पर अब पुरुषों के बराबर महिलाओं का जमीन में हक़ है