उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के ग्राम नरथुआ से सीमा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो पहले काम नहीं करती थी। जिसके बाद ग्राम वाणी संवाददाता नीतू से भेंट की और उनके माध्यम से ग्राम वाणी से जुड़ी। फिर महिलाओं को रोज़गार से जुड़ी जानकारी दे रही है। साथ ही खली वक्त पर खेती कर कमाई करती है। अभी अच्छे से सम्मान मिल रहा है और कमाई भी अच्छी हो रही है