उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शरीफ से हुई। शरीफ कहते है कि ये बेरोजगार है। इनकी खेत है पर पानी की समस्या के कारण कभी खेती करने का सोचा नहीं। इन्हे मशरुम की खेती की जानकारी नहीं है। अगर जानकारी होगी तो ज़रूर खेती करेंगे।