उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के ग्राम लेड़ु से नीलू ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये पहले से उद्यमी वाणी की जानकारी ली हुई है।ये ब्यूटी पार्लर कर रही है इसमें अब नए प्रोडक्ट रखना चाहती है ताकि आमदनी आगे बढ़े।साथ ही इससे अलावा ये साग सब्ज़ी की खेती करना चाहती है और इसे आगे बढ़ाना चाहती है। ये समूह की दीदियों को रोज़गार , व्यवसाय की जानकारी प्रदान करते रहती है