उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से कुसुम ,उद्यमी वाणी के माध्यम से संजना से बात कर रही है।संजना कहती है कि वो सिलाई करती है। वो कही सिलाई सीखी नहीं है वो अपने से सिलाई करती है। इस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहती है। मार्केट में सिलाई का कार्य करती है।कहीं से भी कपड़ा मिलता है तो सिलाई कर लेंगी।