उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के बल्लीपरवा से 28 वर्षीय बिमला देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ग्राम वाणी का कार्यक्रम अच्छा लगा। इससे जानकारी मिली। इनको समूह से 20 हज़ार रूपए मिला और इन्होने अपना कबाड़ का दूकान का विस्तार किया है।