उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ से श्री देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले कोई कार्य नहीं करते थे पर जब से मोबाइल वाणी संवाददाता सीमा द्वारा महिलाओं को समझाया गया तब से वो कालीन का कार्य करना शुरू की है। महीना में हज़ार ,पंद्रह सौ का कार्य कर लेती है