उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नरथुआ ग्राम से सीमा उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले इन्हे कोई जानकारी नहीं थी। जब से मोबाइल वाणी से जुड़ी तब से ये अन्य महिलाओं तक जानकारी पहुंचाई। महिलाओं को बचत के बारे में बताई। समूह में बचत करने लगी। बचत किसी कार्य करने या रोज़गार स्थापित करने के लिए करने लगी। ग्राम वाणी से जुड़कर कई तरह का आईडिया मिलता है। महिलाओं को बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है