उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से नीलू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से काजल से हुई। ये कहती है कि गाय पालन कर रोजगार कर रही है। दूध बेच कर घर चलाती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से राजाबाबू मिश्रा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक लड़की यादव से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की वे घर पर रह कर बकरी पालन का काम करती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से राजाबाबू मिश्रा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकिता मिश्रा से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे घर पर रह कर खेती करती हैं और इससे घर चलाती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से पूजा यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियन्का से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि घर में रह कर महिलाओं को ऐसा व्यापार करना चाहिए , जिसमे पूंजी कम लगे और महिलाएं जिसे आराम से कर सकें। छोटी शुरुआत करें और इसे आगे ले जाएं, जैसे कि अगर हम घर पर हम महिलाएं रहती हैं, तो घर के अपशिष्ट सामग्री का उपयोग कुछ सजावटी वस्तुओं को बनाने के लिए कर सकते हैं जिन्हें हम कम कीमत पर बेच भी सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा कुमारी ने मधु से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि वो डांस ऐकेडमी चला रही हैं। इसे ये और आगे बढ़ाना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत है।

"कौन बनेगा बिज़नेस लीडर" एक ऐसा कार्यक्रम है जो महिलाओं को व्यवसाय के क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसमें राखी यादव की कहानी बताई गई - एक युवा महिला जिसने अपने छोटे से सपने को बड़ी सफलता में बदला। 20,000 रुपये से शुरू करके, राखी ने अपना ऑप्टिकल व्यवसाय खड़ा किया और आज वह न केवल खुद सफल है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से नीलू ,मोबाइल वाणी के माध्यम से लता से बातचीत कर रही है। ये कहती है कि वो कपड़ा का व्यापार करती है ।अच्छे दाम पर कपड़ा खरीद कर लाती है फिर उसे अपने क्षेत्र में अपने अनुसार ठहराया हुआ दाम से बेचती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो चूड़ी का व्यापार करती है ।अच्छे दाम पर चूड़ी खरीद कर लाती है फिर उसे अपने क्षेत्र में बेचती है। इसी व्यापार से वो परिवार का भरण पोषण करती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के पचपेड़वा से राजाबाबू मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम अमर मिश्रा से बात कर रहे है। ये कहते है कि इनके पिताजी ने लोन लेकर कपडा का दूकान खोले है

रवि सेन जी ने अपनी पूंजी से साड़ी का व्यापार शुरू किया। गाँव-गाँव जाकर साड़ी बेचते हुए उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी। मेहनत और लगन से उन्होंने सफलता प्राप्त की और अब वो अपने इलाके में प्रेरणा का स्रोत बन गयी हैं।