उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजाबाबू मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से बात कर रहे है। अनीता कहती है कि वो झाड़ू बनाने का काम करना चाहती हैं। एक झाड़ू पचास रूपए में बिकता है।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजाबाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल मिश्रा से हुई। राहुल मिश्रा कहते है कि किशोर अवस्था में नए अनुभव होना सामान्य है। इस दौरान शारीरिक ,मानसिक और सामाजिक भावनात्मक विकास में तेज़ी से विकास होता है। किशोरों को नए नए अनुभव होता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के तुलसीपुर प्रखंड से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय कुमार से हुई। विजय कहते है कि वो राइस मिल लगवाना चाहते है। इसमें पांच से छह लाख का खर्च आएगा। इस व्यापार से प्रतिमाह डेढ़ से दो लाख का इनकम हो सकता है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राहुल मिश्रा बताते हैं की वो पिछले छह माह से मोबाइल वाणी को सुन रहे हैं। जिससे उन्हें बहुत जानकारी मिली और लाभ भी हुआ है। मोबाइल वाणी से बहुत सहयोग मिला। हम कपड़े का बिजनेस शुरू किये और चार पैसा कमाए भी। इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के कन्हरा ग्राम से प्रिंशु पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से रिया पांडेय से बात कर रही है। रिया कहती है कि वो अपने परिवार की मदद के लिए आटा चक्की खोलना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रेम रिया पांडये बता रही हैं की वो अपना काम कर के परिवार की स्थिति को अच्छा करना चाहती थी। मोबाइल वाणी सुन कर उन्होंने दीदी से बात किया। दीदी ने मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त योजना के बारे में बताया। जिसके बाद वो दीदी के साथ जन सेवा केंद्र गई और आवेदन दिया लोन के लिए जिसके कुछ दिन बाद लोन भी मिल गया। इस राशि से उन्होंने आटा चक्की खोला जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है। मोबाइल वाणी की प्रेरणा और सहायता से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजाबाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विद्यावती से बात किये। विद्यावती कहती है कि वो भैंस पालन कर दूध का व्यापार करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजाबाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय चौधरी से बात किये। संजय कहते है कि किशोरावस्था की उम्र 10 से 18 साल तक होती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकिता मिश्रा से बात कर रहे है। अंकिता कहती है कि ये भिंडी की खेती करना चाहती है।इसके बाद भिंडी को बाजार में बेचना चाहती है