हमारी सूखती नदियां, घटता जल स्तर, खत्म होते जंगल और इसी वजह से बदलता मौसम शायद ही कभी चुनाव का मुद्दा बनता है। शायद ही हमारे नागरिकों को इससे फर्क पड़ता है। सोच कर देखिए कि अगर आपके गांव, कस्बे या शहर के नक्शे में से वहां बहने वाली नदी, तालाब, पेड़ हटा दिये जाएं तो वहां क्या बचेगा। क्या वह मरुस्थल नहीं हो जाएगा... जहां जीवन नहीं होता। अगर ऐसा है तो क्यों नहीं नागरिक कभी नदियों-जंगलों को बचाने की कवायद को चुनावी मुद्दा नहीं बनाते। ऐसे मुद्दे राजनीति का मुद्दा नहीं बनते क्योंकि हम नागरिक इनके प्रति गंभीर नहीं हैं, जी हां, यह नागरिकों का ही धर्म है क्योंकि हमारे इसी समाज से निकले नेता हमारी बात करते हैं।

नरसिंहपुर नगर पालिका के द्वारा चलाए जा रहा है मुक्त पॉलिथीन अभियान नागरिकों को दी जा रही है समझाइए कि अगर वह घर से निकल रहे हैं तो कपड़े का थैला लेकर निकले पॉलिथीन को छोड़े नरसिंहपुर को पॉलिथीन से मुक्त बनाएं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नर्मदापुरम बंद्रभान संगम तट पर हुआ सम्मेलन

नमस्कार दोस्तों काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से एक खबर काफी ज्यादा हाईलाइट हो रही है वह है छत्तीसगढ़ के अभ्यारण हसदेव फॉरेस्ट से जी हां दोस्तों हसदेव फॉरेस्ट मैं सरकार के आदेश पर जंगल की कटाई की जा रही है जो की प्रकृति के लिए बल्कि वहां रहने वाले 1500 किलोमीटर के दायरे में जीव जंतु पशु पक्षी व आदिवासियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है माना जाता है कि छत्तीसगढ़ का हसदेव अभ्यारण पूरे भारत का फेफड़ा कहा जाता है यह होने के बाद भी सरकार की लापरवाही से कुछ कंपनियों को ठेका देकर जंगल को काटने का कार्य किया जा रहा है जिससे यह एक ना कि जीव जंतु एवं आदिवासियों के लिए बल्कि हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है माना जाता है कि हसदेव फॉरेस्ट में अत्यधिक मात्रा से ऑक्सीजन निकलती है वह यहां पर हजारों हजारों प्रकार की औषधीय पेड़ भी यहीं पर मिलते हैं इसके बाद भी जंगल को काटा जा रहा है आखिर क्यों मेरा आप सब से भी अपील है कि आप सभी भी इसी तरह इस पोस्ट को आगे रिकॉर्डिंग के माध्यम से या सोशल मीडिया पर अपना खुद का एक वीडियो बनाकर एवं हसदेव सब हसदेव #के साथ पोस्ट करें धन्यवाद

Transcript Unavailable.