आमगांव बड़ा एक तरफ सरकार लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दावा कर रही है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है करेली तहसील अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा में वार्ड क्रमांक 17 के रहवासियों को नल जल योजना में शामिल नहीं किया गया है जिससे एकमात्र हैंडपंप पर निर्भर है वार्ड क्रमांक 17 में लगे इस एकमात्र हैंडपंप से खारा पानी 3 वर्षों से निकल रहा है बावजूद इसके पी एच ई विभाग एवं पंचायत प्रशासन लापरवाह बना हुआ है जिसके कारण वार्ड क्रमांक 17 के रहवासी बरसों से इस खारे पानी को पीने मजबूर हैं जिसकी शिकायत कई बार वार्ड वासियों ने पंचायत प्रशासन को कर दी गई है बावजूद इसके गंभीर पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है चाय फट जाती है और दाल नहीं चुरती वार्ड की महिलाओं का कहना है कि हैंडपंप के खारे पानी से बहुत परेशान है रोजाना पानी की समस्या घर के काम छोड़कर भटकना पड़ता है उन्होंने बताया इस हैंड पंप के खारे पानी की बनी चाय फट जाती है और घर में दाल चुरती नहीं है जिसके कारण रहवासियों को समिति के हैंड पंप से पानी लाना पड़ता है

मध्यप्रदेश लेखक संघ के तीसवें साहित्यकार सम्मान समारोह में डॉ. कृष्ण गोपाल मिश्रा नर्मदापुरम को सम्मानित किया गया

आपने कभी किसी कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र की नदी, अपने क्षेत्र की जैव विविधता ,मिट्टी , जंगल बचाने के लिए सवाल करते देखा है । अधिकांश के उत्तर होंगे ना , जबकि आज जैव विविधता को बचाने की वास्तविक जरूरत है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से नमस्कार मै देवेंद्र द्विवेदी , गडवारा से रिपोर्टर कोर्ट रूम तक के रास्ते में गड्ढे हो गए हैं । दुर्घटना की संभावना स्थानीय पुराने बिजली बोर्ड के बगल की सड़क में प्रवेश करने से है जो सरकारी मॉडल हाउस की ओर जाता है । उस समय , नगर निगम प्रशासन की विफलता , एक गड्ढे और उसके किनारे से एक टट्टू के कारण , सही और पहला एक खतरनाक गड्ढा बन गया था । इस विद्यालय में सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना होने की संभावना रहती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर आयोजन हुए । लोगों को बताया जाना चाहिए कि आखिर हम धरती में आर्द्रता , नमी और पानी को सहेज कर क्यों रखें

Transcript Unavailable.