आमगांव बड़ा जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाले जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आमगांव बड़ा में काफी लंबी समय से स्ट्रीट लाइट को लेकर वार्ड वासियों का रोश व्याप्त है लेकिन अभी तक भी किसी भी वार्ड में स्ट्रीट लाइट दूररस्त नहीं करवाई गई जिसके चलते सूर्यास्त के बाद अंधेरा छाया रहता है अब अप्रिय घटना होने की भी संभावनाएं बनी रहती हैं और आरजक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं लोगों को चिंता सताती है किसी भी प्रकार से चोरी का मामला या छेड़खानी वाले मामले जैसी घटनाएं घटित ना हो पाए कई बार शिकायत करने पर भी संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को भी अवगत कराने के बाद भी स्टेट लाइट की समस्या जस के तस के बनी हुई है कुछ समय बाद मौसम परिवर्तन भी होने वाला है गर्मी के मौसम में कीड़े मकोड़े भी निकलने की संभावना बढ़ जाती है जहरीले कीड़े मकोड़े से सर्प दंस बिच्छू दंस और ऐसे कई जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा बना रहता है ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन स्टेट लाइट की और ध्यान आकर्षण करें

ग्राम के बल्लू चौकसे जी सपत्नीक जो 19 फरवरी से पुट्टापर्थी सत्य साइ सेवा संस्थान मैं सेवाए दे रहे हैं वह बताते हैं 19 फरवरी से 29 फरवरी तक मध्यप्रदेश का सेवादल जिसमें लगभग 1500 सेवादार सेवाए दे रहे हैं जिसमें वह भी शामिल है सन 2011 -12 से प्रतिवर्ष परिवार सहित पुट्टापर्थी अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हैं इससे उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और पूरे वर्ष ईश्वर की कृपा और एनर्जी बनी रहती है* बल्लू चौकसे जी ने बताया हृदय की बीमारियों का इलाज और सर्जरी बिल्कुल मुफ्त होती है चाहे मरीज की उम्र और कमाई कितनी भी हो। हॉस्पिटल 'सत्य साईं मैं सारी सुविधाएं विश्वस्तरीय है यहां हर साल हजारों सर्जरी होती हैं **यहां पैसे लेने का कोई भी काउंटर अस्पताल में नहीं मिलेगा और ना ही कोई दान पेटी मिलेगी परंतु इतनी सब सुविधा अनवरत चल रही है जो यहां की सेवा भाव को दर्शाती हैं** उन्होंने ग्राम के लोगों से अपेक्षा की है कि सिर्फ एक बार पुट्टपर्थी अस्पताल में सेवा देकर देखें आपको जो आनंद का एहसास होगा वह अपनी सारी उम्र में कभी नहीं हुआ होगा

ग्रामीण विकास और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राथमिक शाला में 35 महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है इन 35 महिलाओं में अजीवका स्व सहायता समूह की महिलाओं के अलावा गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है सिलाई प्रशिक्षक नाजिया खान ने बताया कि 13 दिवसीय कोर्स मेंअभी छात्र-छात्राओं की स्कूली ड्रेस बनाना सिखाया जा रहा है इसके बाद प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे आजीविका मिशन की मधु चौरसिया ने बताया शासन की मनसाअनुसार महिलाओं को स्वयं का रोजगार घर पर उपलब्ध हो इसके लिए यह प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है ज्ञात को 35 महिलाओं में 20 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने पहली बार इस प्रशिक्षण के दौरान सिलाई मशीन चलाई और जब उनको 11 दिन हो गए हैं तब वह बच्चों की ट्यूनिक सलवार एवं अन्य ड्रेस बनाने लगी है

नरसिंहपुर नरसिंहपुर जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से हो रही है जिस पर प्रशासन अधिकारी अफसर सभी मोहन बैठे हुए हैं एवं यातायात पुलिस का भी अपनी चौकिया पर अनुपस्थित ही पाए जाते हैं राहों पर पशु मालिक के पशु भी रोड क्रॉस करते हुए देखी जा सकते हैं वह आवारा पशु भी रोड़ों के किनारे बैठे रहते हैं जिससे एक दुर्घटना घटने की अवस्था बनी रहती है एवं बड़े-बड़े वाहन भी छोटी रोड से निकलते हुए दिखाई देते हैं जिससे जाम की स्थिति के साथ-साथ बड़ी दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है वाहनों में लाउड साइलेंसर व बड़े होने का उपयोग कर लोग बड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते दिखाई देते हैं इस तरह से नरसिंहपुर जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठाकुर रखी है मेरी मांग है कि प्रशासन और यातायात पुलिसअधिकारी अफसर सभी चीजों पर ध्यान रखकर संघा तरीके से कार्रवाई करें और अधिक से अधिक यातायात पुलिस की नियुक्तियां कर कर उन्हें हर चौराहा पर नियुक्त करवाया जाए एवं छोटे बच्चों को बड़ी गाड़ियां चलाने पर बच्चों के मां-बाप पर उचित कार्रवाई की जाए वह गाड़ी जप्त की जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भगवान कृष्ण के बाल चरित्रों को किया याद

सालभर में साढ़े 6 लाख रुपए का लगाया जुर्माना

स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने की अपील

Transcript Unavailable.