नरसिंहपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर 108 एम्बुलेंसो के द्वारा लगातार तानाशाही चल रही है 108 एंबुलेंस को चलाने वाले चालक और एंबुलेंस में रहने वाले स्टाफ के द्वारा मनमर्ची करने के कारण लगातार नगर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण आए दिन नागरिकों की मृत्यु समय पर इलाज न मिलने के कारण हो रही है l जब इस संबंध में 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी मिश्रा से बात की जाती है तो उनको भी जानकारी नहीं रहती की हमारी 108 एम्बुलेंस की लोकेशन कहां है l ऐसा लगता है कि जिला के पदाधिकारी की सहमति से 108 एंबुलेंसो में लगातार आनिमियताये जारी है जब तक जिले के जवाबदारी अधिकारियों पर सार्थक कार्रवाई नहीं होती है तो तब तक इस तरह की मनमर्जी चलती रहेगी जिले के दोनों बजनदार कैबिनेट मंत्री स्वस्थ सेवाओं पर लगातार शिकंजा नही कसते तो सभी जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से नही मिल सकती l 108 एंबुलेंस आज सोमवार को ग्राम पंचायत गोंगावारी में मढ़ेसुर रोड पर सुबह 10 बजे 108 खड़ी हुई थी l जिला प्रभारी मिश्रा से बात की तो उन्हे इस एनबुलेश के संबध में सही जानकारी नहीं दे पाए l
नरसिंगपुर , नमस्कार मैम जी नमस्कार मां दुर्गेश चौरासी है ग्राम पंचायत हमंगवाड़ा मैं यहाँ लंबे समय से हूँ , बस स्टैंड एक स्वच्छता परिसर है और इसकी सफाई नहीं की जाती है और यहाँ पानी की व्यवस्था नहीं है , इसलिए लोगों को बहुत गंदगी का सामना करना पड़ता है । बस फंसने के कारण यहां कई लोग इंतजार कर रहे हैं । बस और महिलाओं को बचाने की कोई व्यवस्था नहीं है । भीड़ अभी भी वहाँ है । दरवाजे टूटे हुए हैं । कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है , इसलिए इस मंच के माध्यम से मैं सरकार को जल्द से जल्द बताना चाहता हूं ।
मध्य प्रदेश के मामले में , जब से मैं यहाँ लंबे समय से रह रहा हूँ , ग्राम पंचायत हमवाड़ा जीर्ण - शीर्ण स्थिति में है और यहाँ पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । जीवन ठप हो गया है , बच्चे के जन्म के कारण यहां कई लोग इंतजार कर रहे हैं , बच्चे और महिलाओं के निपटारे की भी कोई व्यवस्था नहीं है , गंदगी के अवशेष हैं , दरवाजे टूटे हुए हैं , किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है , इसलिए मैं इस मंच के माध्यम से सरकार को बताना चाहता हूं ।
नरसिंगपुर ,नमस्कार , मैं सुभेश चौरजी हूँ , ग्राम पंचायत कनुना , और मैं कहना चाहता हूँ कि यहाँ बसिष्ठंड में एक स्वच्छता परिसर बनाया गया है । लंबे समय से इसकी सफाई नहीं की गई है । पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । लोग गंदगी का सामना कर रहे हैं । महिलाओं को मनोरंजन के लिए भी वहां जाने की अनुमति नहीं है । कई गाँवों के लोग यहाँ बस का इंतजार करते हैं , उनके लिए सफाई परिसर जाना बहुत ज्यादा है , इसलिए जल्द से जल्द सफाई परिसर की सफाई करवाएँ ताकि लोग इस गंदगी से छुटकारा पा सकें ।
परामर्श के साथ ही दवाएं भी कराई उपलब्ध
Transcript Unavailable.
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कार्यकर्ताओं को दिए जरूरी निर्देश
22 मार्च तक चलेगा अभियान
मध्यप्रदेश राज्य के जिला नर्सिंघ्पुर से श्रोता , बताना चाहते है कि वह गन्दगी परेशान है