बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मिंटी कुमारी से हुई। मिंटी कहती है कि ये तीन बहन और एक भाई है और इनके पिताजी ने जमीन में बराबर का अधिकार दिए है। नवादा मोबाइल वाणी का कार्यक्रम से प्रभावित हो कर आगे अपने बच्चों को बराबर का अधिकार देंगे।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पक्रिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्दर कुमार से हुई। जीतेन्दर कहते है कि ये अक्सर मोबाइल वाणी की ख़बरें सुनते है और इससे काफी अच्छे से प्रभावित हुए है। पहले लोग की सोच थी की महिला चार दीवारी में ही रहने के लिए है। पर मोबाइल वाणी से प्रभावित हुए है कि महिला को सामान अधिकार मिलना चाहिए। सभी क्षेत्र में जैसे शिक्षा ,जमीन ,कार्य में बराबर का अधिकार देना चाहिए। ये भी खुद के विचार में बदलाव लाना चाह रहे है कि आगे अपने जमीन में बेटा और बेटी को बराबर का अधिकार देंगे ताकि वो अच्छे से जीवन यापन कर सके। जमीन का रजिस्ट्री महिला के नाम से हो और उसके पुत्र और पुत्री को सामान अधिकार मिले
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंचला देवी से हुई। चंचला देवी यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से जो कार्यक्रम चलाया जाता है वह उनको पसंद है। वह चाहती है सभी महिलाएं अपनी अधिकार को जाने और अपने जीवन में लागू करें। वह अपनी जमीन में बच्चों को समान अधिकार दिए है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलू कुमारी से हुई। नीलू कुमारी यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से जो कार्यक्रम चलाया जाता है वह उनको पसंद है। उनका यह भी कहना है कि बेटा और बेटी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए। उनके पिता उनको जमीन में अधिकार देंगे।
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान आशा ने बताया कि मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्हें खेती के बारे में अच्छी जानकारी मिली है। एवं अब इन जानकारियों के कारण श्री विधि से खेती करने पर ज्यादा अच्छा लाभ होता है
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सरिता ने बताया कि नवादा मोबाइल वाणी में चलाया जा रहा कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया जा रहा है जो की बहुत अच्छा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं था। मोबाइल वाणी सुनने से इन्हे जानकारी मिली है कि संविधान के अनुसार एक पुरुष को पैतृक संपत्ति में जितना अधिकार है उतना ही अधिकार महिला का भी है। आने वाले समाया में वे भी अपने बेटे और बेटियों को संपत्ति में बराबर का अधिकार देंगी