बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा दीदी पुष्पा रानी शर्मा से हुई। आशा दीदी यह बताना चाहती है कि तलाक के बाद बच्चों पर माता -पिता दोनों का बराबर का अधिकार होता है

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लूपमा कुमारी से हुई। लूपमा कुमारी यह बताना चाहती है कि शादी के बाद पत्नी का अपने ससुराल में रहने का पूरा अधिकार है। वह घर पति के द्वारा बनाया हुआ हो , किराए का मकान हो या फिर पुस्तैनी घर हो, इन सब घरों में महिला का अधिकार होना चाहिए है। विधवा महिला को भी उसके पति के घर पर अधिकार होना चाहिए ।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुपमा कुमारी से हुई।अनुपमा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के विभिन्न अधिकार है जैसे हिंसा और भेदभाव से मुक्त जीवन जीने का अधिकार है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के उचित प्राप्त मानक का आनंद लेने का अधिकार ,संपत्ति के अधिकार, मतदान का अधिकार और समान वेतन का अधिकार शामिल है लेकिन दुनिया भर में कई महिलाओं और लड़कियों के पास अभी भी इन अधिकारों का अभाव है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि महिलाओं के कई अधिकार है जैसे शारीरिक अधिकार , मतदान की अधिकार , यौन हिंसा से दूर रहने का अधिकार , सार्वजनिक रूप से अभ्यास करने का अधिकार , कानूनी पेशे में प्रवेश करने का अधिकार , परिवार रखने का अधिकार , समान वेतन का अधिकार ,शिक्षा पाने का अधिकार आदि।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयशंकर से हुई। जयशंकर यह बताना चाहते है कि महिलाओं को भूमि अधिकार इसीलिए जरूरी है क्योंकि कुछ महिला अपना आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण घर से नहीं निकल पाती है। वह खेती भी नहीं कर पाते है। समाज में देखा जाता है की जमीन पर पुरुष का अधिकार होता है महिलाओं को जमीन पर अधिकार नहीं दिया जाता है। जबकि दोनों को जमीन पर समान अधिकार मिलना चाहिए। सरकार को भी महिलाओं के लिए जमीनी अधिकार के लिए क़ानून बन रहा है ।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयशंकर से हुई। जयशंकर यह बताना चाहते है कि जो महिला का अधिकार होता है जमीन पर उसके दो कारण है। एक सामाजिक और एक आर्थिक कारण है। समाज में लोग महिला के काम करने पर उनका दुष्प्रचार करते है। दूसरा कारण है घर में महिला के पति भी घर से बाहर काम नहीं करने देते है। बहुत लोग कहते है की इतना पैसा है फिर भी खेत में काम कर रही है। समाज में महिला को लोगों द्वारा प्रोत्साहन किया जाना चाहिए।

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे पैसों के सही निवेश के बारे में

बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुनीता देवी ने बताया कि महिलाओं को शिक्षित बनाना बहुत जरूरी है। महिलाएं शिक्षित होंगी तो घर, परिवार और अच्छे से संभाल पायेगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.