बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कल्पना कुमारी प्रसाद से हुई ,कल्पना कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित होगी तो हर कार्य कर सकती है। इसीलिए महिला को पढ़ना ज़रूरी है। महिला पुरुष से ज्यादा मेहनती होती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता कुमारी से हुई ,अनीता कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित होगी तो वो अपने बच्चों को शिक्षित कर पाएगी। वो बाहर के हर कार्य करने में सक्षम होगी।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा कुमारी से हुई ,रेखा कहती है कि महिला को जमीन मिलना ज़रूरी है। इसके माध्यम से वो खेती ,मज़दूरी कर सकती है। इनकी जमीन इनके नाम से नहीं है ,इनके पति के नाम से है। इनके नाम से जमीन होने में दिक्कत हो रही है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गणेश कुमार से हुई ,गणेश कहते है कि इनके घर की जमीन इनके माँ के नाम पर है इससे पहले दादा जी के नाम पर था। जमीन अधिकार मिलने से महिला को परिवार समुदाय पर सामान शक्ति मिलती है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम कुमारी से हुई ,नीलम कुमारी कहती है कि महिला को कानूनी अधिकार है। अगर ससुराल वाले महिला को अधिकार नहीं देते है तो उनपर कार्यवाही होगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज के मसोड़ा पंचायत से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी कुमारी से हुई ,रानी कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित रहती है तो वो अपने बच्चों को पढ़ा सकती है ,विकास करती है ,आर्थिक रूप से मज़बूत बनती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा कुमारी से हुई ,अभिलाषा कुमारी कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षित महिला घर गृहस्थी अच्छे से संभालती है ,अपने हर एक कार्य को अच्छे से कर लेती है और बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग करती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से हुई ,फूल कुमारी कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए इससे वो अपने बच्चों को भी पढ़ा पाएगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोशन कुमार से हुई ,रोशन कहते है कि ये मोबाइल वाणी सुनते है। मोबाइल वाणी में बहुत अच्छे जानकारी दी जाती है। मोबाइल वाणी समाज के लिए अच्छा काम कर रहा है ,इससे ग्रामीणों में बदलाव भी आ रहा है। इससे रोजगार ,शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ने की जानकारी दी जाती है। कृषि ,महिलाओं की बात की जाती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ऋतू कुमारी से हुई। ऋतू कहती है कि महिला शिक्षित नहीं रहेगी तो दूसरों के आगे हाथ पसारना पड़ेगा ,असहाय महसूस करेंगी। एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है। वो अपनी ज़रुरत के हर एक काम की लिखा पढ़ी खुद करती है। अशिक्षित महिला के साथ धोखाधड़ी हो सकता है। इसीलिए महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है