बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज के मसोड़ा पंचायत से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी कुमारी से हुई ,रानी कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित रहती है तो वो अपने बच्चों को पढ़ा सकती है ,विकास करती है ,आर्थिक रूप से मज़बूत बनती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा कुमारी से हुई ,अभिलाषा कुमारी कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षित महिला घर गृहस्थी अच्छे से संभालती है ,अपने हर एक कार्य को अच्छे से कर लेती है और बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग करती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल कुमारी से हुई ,फूल कुमारी कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए इससे वो अपने बच्चों को भी पढ़ा पाएगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोशन कुमार से हुई ,रोशन कहते है कि ये मोबाइल वाणी सुनते है। मोबाइल वाणी में बहुत अच्छे जानकारी दी जाती है। मोबाइल वाणी समाज के लिए अच्छा काम कर रहा है ,इससे ग्रामीणों में बदलाव भी आ रहा है। इससे रोजगार ,शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ने की जानकारी दी जाती है। कृषि ,महिलाओं की बात की जाती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ऋतू कुमारी से हुई। ऋतू कहती है कि महिला शिक्षित नहीं रहेगी तो दूसरों के आगे हाथ पसारना पड़ेगा ,असहाय महसूस करेंगी। एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है। वो अपनी ज़रुरत के हर एक काम की लिखा पढ़ी खुद करती है। अशिक्षित महिला के साथ धोखाधड़ी हो सकता है। इसीलिए महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा आलू की फसल सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
कड़ी संख्या-18;अपनी जमीन, अपनी आवाज - सुरक्षित भूमि अधिकार: महिला सशक्तिकरण और खाद्य सुरक्षा की कुंजी
बिहार के नवादा जिले के एक गांव में रहने वाली फगुनिया या फिर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के किसी गांव में रहने वाली रूपवती के बारे में अंदाजा लगाइये, जिसके पास खुद के बारे में कोई निर्णय लेने की खास वज़ह नहीं देखती हैं। घर से बाहर से आने-जाने, काम काज, संपत्ति निर्माण करने या फिर राजनीतिक फैसले जैसे कि वोट डालने जैसे छोटे बड़े निर्णय भी वह अक्सर पति या पिता से पूछकर लेती हो? फगुनिया और रूपवती के लिए जरूरी क्या है? क्या कोई समाज महज दो-ढाई महिलाओं के उदाहरण देकर उनको कब तक बहलाता रहेगा? क्या यही दो-ढ़ाई महिलाएं फगुनिया और रूपवती जैसी दूसरी करोड़ों महिलाओं के बारे में भी कुछ सोचती हैं? जवाब इनके गुण और दोष के आधार पर तय किये जाते हैं।दोस्तों इस मसले पर आफ क्या सोचते हैं अपनी राय रिकॉर्ड करें .
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बीरेंद्र कुमार से हुई। बीरेंद्र कुमार यह बताना चाहते है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। सरकार के दवारा महिला को जमीन उपलब्ध कराना चाहिए। वंशावली में पुत्र और पुत्री दोनों को जमीन में बराबर का अधिकार दिया जा रहा है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिरंजा देवी से हुई। बिरंजा देवी यह बताना चाहती है कि उनके नाम से जमीन है। कर्जा लेकर जमीन ली है। वह जमीन में फसल उगाती है। पहले पिता के नाम से जमीन था अब उनके नाम से जमीन हो गया है। वह फसल उगा कर बेचती है और अपना घर चलाती है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मानो देवी से हुई। मानो देवी यह बताना चाहती है कि उनके नाम से जमीन है। पहले उनके पिता के नाम से जमीन था अब उनके नाम से हो गया। वह जमीन में घर बनाकर रहती है।