बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चिंटू कुमार से हुई। चिंटू कहते है कि महिला शिक्षित रहेगी तो वो अपने बच्चों को शिक्षित बनाएगी ,उनका पालन पोषण अच्छे से करेगी। कोई भी कार्य हो तो वो उसे करने में सक्षम रहेगी

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से हुई। सुनीता कहती है कि महिला के पास पैतृक संपत्ति रहेगा तो वो कोई भी रोजगार कर सकती है। बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सकती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूनी वर्मा से हुई। रूनी कहती है कि महिला शिक्षित रहेगी तो अपना कोई भी व्यवसाय कर सकती है। अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे सकती है

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शोभा कुमारी से हुई। शोभा कुमारी यह बताना चाहती है महिला के पति के जीवित रहने तक उनके संपत्ति में कोई अधिकार नहीं होगा। पति के मृत्यु हो जाने पर महिला का संपत्ति में अधिकार होता है। महिला जमीन लेकर खेती कर सकती है। उनका घर का जमीन उनके नाम से नहीं है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कांति देवी से हुई ,कांति कहती है कि महिला के लिए ज़मीन ज़रूरी है। जमीन रहने पर वो घर बना सकती है ,साग सब्ज़ी उपजा सकती है। महिला को भूमि अधिकार मिलेगा तो वो उन्हें परिवार समुदाय में सम्मान मिलेगा

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधा कुमारी से हुई ,राधा कहती है कि जमीन सभी के लिए ज़रूरी है। जमीन नहीं रहने से बहुत समस्या होता है। जमीन रहने से वो आर्थिक रूप से मज़बूत रहती है। जिनके पास जमीन नहीं है वो असहाय महसूस करती है। मोबाइल वाणी में कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ चल रहा है ,ये कार्यक्रम अच्छा लग रहा है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई ,मनोरमा कहती है कि महिला के नाम जमीन होना ज़रूरी है। इससे वो सशक्त होगी ,घर बना सकती है ,खेती कर सकती है। जब तक जमीन नहीं रहेगा तब तक महिला कुछ नहीं कर सकती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शशिकला देवी से हुई ,शशिकला कहती है कि महिला के नाम जमीन होगा तो वो बच्चों का भविष्य संरक्षित कर सकती है। इनके नाम से जमीन नहीं है पर ये जमीन में खेती बाड़ी करती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निरु कुमारी से हुई ,निरु कहती है कि ये अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुनती है ,इन्हे अच्छा कार्यक्रम लगता है । महिलाओं को जमीन अधिकार मिलना लैंगिक समानता है। जमीन के माध्यम से वो स्वतंत्र महसूस करती है। महिला की सुरक्षा के लिए भी जमीन अधिकार ज़रूरी है। अगर इनके नाम से जमीन नहीं होगा तो ये अपने नाम से जमीन करवाएगी और खेती कर बच्चों का भरण पोषण करेंगी। पुरुषों की अपेक्षा महिला के नाम जमीन होना चाहिए क्योंकि वो परिवार की देखरेख अच्छे से करती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परमिला कुमारी से हुई ,परमिला कहती है कि महिला के नाम पर जमीन होगा तो कोई भी कार्य कर वो बच्चों का भरण पोषण कर सकती है। महिला परिवार को देखती है ,आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए जमीन होना ज़रूरी है