बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण देवी से हुई ,किरण कहती है कि महिला के नाम पर जमीन होना ज़रूरी है ,अगर भविष्य में कुछ स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो जमीन होने पर वो आर्थिक रूप से सशक्त महसूस करती है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू कुमारी से हुई ,रेनू कुमारी कहती है कि इन्हे जमीन में नाम करने में बहुत दिक्कत हुई। कोर्ट का भागदौड़ करना पड़ा इसके बाद इनके नाम पर जमीन हुआ। जमीन में ये पोषण बगीचा लगाती है। महिला के लिए जमीन होना ज़रूरी है ,अगर भविष्य में परिवार में मतभेद होने पर वो जमीन के माध्यम से कुछ कार्य कर जीवन यापन कर सकती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा कुमारी से हुई ,रेखा कहती है कि महिला को जमीन मिलना ज़रूरी है। इसके माध्यम से वो खेती ,मज़दूरी कर सकती है। इनकी जमीन इनके नाम से नहीं है ,इनके पति के नाम से है। इनके नाम से जमीन होने में दिक्कत हो रही है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गणेश कुमार से हुई ,गणेश कहते है कि इनके घर की जमीन इनके माँ के नाम पर है इससे पहले दादा जी के नाम पर था। जमीन अधिकार मिलने से महिला को परिवार समुदाय पर सामान शक्ति मिलती है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम कुमारी से हुई ,नीलम कुमारी कहती है कि महिला को कानूनी अधिकार है। अगर ससुराल वाले महिला को अधिकार नहीं देते है तो उनपर कार्यवाही होगी

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बीरेंद्र कुमार से हुई। बीरेंद्र कुमार यह बताना चाहते है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। सरकार के दवारा महिला को जमीन उपलब्ध कराना चाहिए। वंशावली में पुत्र और पुत्री दोनों को जमीन में बराबर का अधिकार दिया जा रहा है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिरंजा देवी से हुई। बिरंजा देवी यह बताना चाहती है कि उनके नाम से जमीन है। कर्जा लेकर जमीन ली है। वह जमीन में फसल उगाती है। पहले पिता के नाम से जमीन था अब उनके नाम से जमीन हो गया है। वह फसल उगा कर बेचती है और अपना घर चलाती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मानो देवी से हुई। मानो देवी यह बताना चाहती है कि उनके नाम से जमीन है। पहले उनके पिता के नाम से जमीन था अब उनके नाम से हो गया। वह जमीन में घर बनाकर रहती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी कुमारी से हुई। रूबी कुमारी यह बताना चाहती है कि हिन्दू उत्तराधिकार संसोधन अधिनियम 2005 के अनुसार महिलाओं को अपने पिता के संपत्ति में पुरुषों के समान महिला को भी अधिकार मिलेगा ।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शांति से हुई। शांति यह बताना चाहती है कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार होना चाहिए। बेटा और बेटी को समान हक़ मिलना चाहिए। यदि माँ की मृत्यु बिना वसीयत के हो जाती है तो हिंदी उत्तराधिकारी अधिनियम 1956 के तहत पिता या बेटा का होता है। तो उसमे बेटी का भी अधिकार होना चाहिए। वंशावली में यह बताया गया है कि बेटी का भी समान अधिकार होगा। बेटी कानूनी कार्यवाही कर के जमीन अपने नाम पर कर सकती है। जमीन उनको मिलने के बाद वह सब्जी उगा सकेगी।