बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई ,मनोरमा कहती है कि महिला के नाम जमीन होना ज़रूरी है। इससे वो सशक्त होगी ,घर बना सकती है ,खेती कर सकती है। जब तक जमीन नहीं रहेगा तब तक महिला कुछ नहीं कर सकती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शशिकला देवी से हुई ,शशिकला कहती है कि महिला के नाम जमीन होगा तो वो बच्चों का भविष्य संरक्षित कर सकती है। इनके नाम से जमीन नहीं है पर ये जमीन में खेती बाड़ी करती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निरु कुमारी से हुई ,निरु कहती है कि ये अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुनती है ,इन्हे अच्छा कार्यक्रम लगता है । महिलाओं को जमीन अधिकार मिलना लैंगिक समानता है। जमीन के माध्यम से वो स्वतंत्र महसूस करती है। महिला की सुरक्षा के लिए भी जमीन अधिकार ज़रूरी है। अगर इनके नाम से जमीन नहीं होगा तो ये अपने नाम से जमीन करवाएगी और खेती कर बच्चों का भरण पोषण करेंगी। पुरुषों की अपेक्षा महिला के नाम जमीन होना चाहिए क्योंकि वो परिवार की देखरेख अच्छे से करती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परमिला कुमारी से हुई ,परमिला कहती है कि महिला के नाम पर जमीन होगा तो कोई भी कार्य कर वो बच्चों का भरण पोषण कर सकती है। महिला परिवार को देखती है ,आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए जमीन होना ज़रूरी है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण देवी से हुई ,किरण कहती है कि महिला के नाम पर जमीन होना ज़रूरी है ,अगर भविष्य में कुछ स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो जमीन होने पर वो आर्थिक रूप से सशक्त महसूस करती है।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू कुमारी से हुई ,रेनू कुमारी कहती है कि इन्हे जमीन में नाम करने में बहुत दिक्कत हुई। कोर्ट का भागदौड़ करना पड़ा इसके बाद इनके नाम पर जमीन हुआ। जमीन में ये पोषण बगीचा लगाती है। महिला के लिए जमीन होना ज़रूरी है ,अगर भविष्य में परिवार में मतभेद होने पर वो जमीन के माध्यम से कुछ कार्य कर जीवन यापन कर सकती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कल्पना कुमारी प्रसाद से हुई ,कल्पना कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित होगी तो हर कार्य कर सकती है। इसीलिए महिला को पढ़ना ज़रूरी है। महिला पुरुष से ज्यादा मेहनती होती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता कुमारी से हुई ,अनीता कुमारी कहती है कि महिला शिक्षित होगी तो वो अपने बच्चों को शिक्षित कर पाएगी। वो बाहर के हर कार्य करने में सक्षम होगी।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा कुमारी से हुई ,रेखा कहती है कि महिला को जमीन मिलना ज़रूरी है। इसके माध्यम से वो खेती ,मज़दूरी कर सकती है। इनकी जमीन इनके नाम से नहीं है ,इनके पति के नाम से है। इनके नाम से जमीन होने में दिक्कत हो रही है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गणेश कुमार से हुई ,गणेश कहते है कि इनके घर की जमीन इनके माँ के नाम पर है इससे पहले दादा जी के नाम पर था। जमीन अधिकार मिलने से महिला को परिवार समुदाय पर सामान शक्ति मिलती है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनती है