बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा प्रखंड से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से यश कुमार से हुई। यश कुमार यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी लोगो की बहुत मदद करता है। उनको यह भी सुनने को मिला की महिलाओं को जमीन में हिस्सा मिलना चाहिए। जैसे पुरुषों को अधिकार दिया जाता है उसी प्रकार महिलाओं को भी मिलना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सावित्री देवी से हुई। सावित्री देवी यह बताना चाहती है कि वह जीविका से जुड़ कर कुछ रोजगार कर रही है और आगे विकास भी करेगी। वह अपनी बच्चों को पढ़ा रही है। अपना नाम से जमीन भी खरीद ली है। वह अपने बच्चों को आगे पढ़ा सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लाखिया देवी से हुई। लाखिया देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। वह शिक्षित होगी तो अपने बच्चों को भी पढ़ा - लिखा सकती है। महिला के नाम पर जमीन होना चाहिए तभी वह फसल उगा सकती है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा प्रखंड से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती है कि वह जीविका से जुड़ी हुई है। वह पढ़ - लिख कर समूह चला रही है। उनका नाम से जमीन है। तो वह उस जमीन में खेती - बाड़ी करती है। वृक्ष लगाती है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा प्रखंड से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू देवी से हुई। मंजू देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। अगर वह पढ़ी - लिखी रहेगी तो किसी काम के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। महिला के नाम पर जमीन होना चाहिए। ताकि वह खेती - बाड़ी कर सके और अपने बच्चों को पढ़ा सके।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला कुमारी से हुई।शीला कहती है कि इन्हे अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम अच्छा लग रहा है। बेटी का पैतृक संपत्ति में सामान अधिकार है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रामा प्रखंड से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता देवी से हुई।रीता कहती है कि महिला के नाम जमीन ज़रूरी है। महिला जमीन में खेती करेगी तो इससे व्यापार कर सकती है। बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सकती है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के मसोड़ा पंचायत के मोहब्बतपुर से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन कुमारी से हुई। कंचन कहती है कि महिला शिक्षित रहेगी तो वो अपने बच्चों और परिवार को शिक्षित बनाएगी। महिला जानकार बनेगी .

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिलाषा कुमारी से हुई।अभिलाषा कहती है कि महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना ज़रूरी है। जमीन नहीं रहने पर ससुराल में महिला को प्रताड़ित किया जाता है। अधिकार मिलने पर महिला अच्छे से रह पाएगी