Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत कमालपुर लाधौरा में कई जगह नालियां सड़कों पर बह रही हैं लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों ने कहा कि प्रधान केवल वोट लेने के समय आते हैं बाकी भूल जाते हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत सैम्सी से सरथरा के लिए एक रोड जाता है ,जो कच्चा है। इस रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम करीब 5- 6 माह पूर्व सैम्सी के प्रधान और सचिव ने करवाया था जहां अब किसी मरम्मत की जरूरत नहीं थी परंतु दूसरी ग्राम पंचायत के भ्रष्ट प्रधान ने उसी रास्ते पर दोनों किनारो से एक-एक मीटर पटरी की मिट्टी खोदकर और बीच में डाल दी है और इसे वह मरम्मत का काम बता रहे हैं जबकि यहां के लोग इसको सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं अब अधिकारियों को देखना है कि इस पर क्या कार्रवाई होती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गहदों के मुजरे कल्याणपुर में महीनों से नालिया सफाई करने के लिए सफाई कर्मी नहीं आया है। जिसकी वजह से यहां नालियां बज बजा रही हैं और पानी रास्तों पर बह रहा है गांव वालों के अनुसार यहां किसी भी कर्मचारी अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत रहटा में नालियां बजबजा रही हैं। जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। महीनों से सफाई कर्मी ने नालियां नहीं साफ की हैं, जिससे आने जाने वालों को गांव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत रायपुर में कई वर्ष से कूड़ा प्रबंधन केंद्र अधूरा पड़ा है ,जिसमें वर्तमान प्रधान और एक पूर्व सचिव की भूमिका सबसे खराब रही क्योंकि इन दोनों ने मिलकर इस कूड़ा प्रबंधन केंद्र में घोटाला किया है जिसकी वजह से यह आज तक अधूरा पड़ा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम मौर्य ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि नहरे में टेल तक पानी नहीं आ रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के लोचनो ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गोपालपुर के मजरे कमालुद्दीन नगर में नालियों की सफाई न होने से नालियां बजबजा रही हैं और कई जगहों पर पक्की नालियां ना होने से कच्ची नालियों में गंदगी अधिक जमा हो रही है जिससे गांव में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से लेखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल के ग्राम हसनापुर के मजरे चमर खेड़ा में नहर का पानी आने से हमेशा रवि की फसलों में जल भराव हो जाता है जिससे रवि की फसल छात्राग्रस्त हो जाती है इसका मुख्य कारण माइनर के पानी का आगे निकास न होने के कारण वह पीछे खेतों में ही भरता रहता है लोगों का कहना है कि अगर माइनर का पानी आगे नाले में चला जाए तो जल भराव की समस्या समाप्त हो सकती है परंतु इस पर नहर विभाग सोच रहा है और ना ही आगे जिन लोगों ने बंद कर दिया है वह मानने को तैयार हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से लेखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजधानी के दुबग्गा से बिठौली जाने वाली मार्ग के किनारे एक दो जगह पर लोगों ने पॉलिथीन का कचरा डाल रखा है ,जिसको आवारा गोवंश खुलेआम खाते हुए देखे जा रहे हैं यह देखते हुए भी शहर के जिम्मेदार अधिकारी और विभाग इसको नजरअंदाज कर रहे है।