सिमडेगा जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा एवं प्रज्वलित बिहार ओड़गा के कलाकारों ने शनिवार को जलडेगा बाजार में बाल विवाह मानव तस्करी महिलाओं के विरुद्ध हिंसा डायन कुप्रथा उन्मूलन के निवारण हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया
बोलबा प्रखंड के राजस्व ग्राम समसेरा लक्ष्मण टोली दीपा टोली एवं चामाटांड में माइक्रो ग्रीड सोलर प्लांट का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत समसेरा अति पिछड़ा क्षेत्र है आदिवासी बहुल क्षेत्र है हाथी प्रभावित क्षेत्र है
जलडेगा प्रखंड के केलुगा में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अमर टोपनो की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की विशेष बैठक हुई बैठक में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास शाहू आम के पौधों में लगने वाले रोगों का उपचार कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।
सिमडेगा जिला स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विधायक भूषण बाड़ा से मिलकर बधाई दी साथ ही संघ के हड़ताल को स्थगित करते हुए शुक्रवार से काम में वापस लौटने की जानकारी दी
बानो प्रखंड के कमलाबेड़ा पंडरीपानी व गडा़टोली के ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक के नाम भाजपा नेता को ज्ञापन सौंपा आवेदन में कहा गया है कि इन गांव में पिछले 7 वर्षों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है ग्रामीण डिबरी युग में जीनेको विवश है
कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सनबोथा में बांध निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया मौके पर श्री नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि बांध बन जाने से क्षेत्र में किसानों व मछुआरों को लाभ होगा किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगी
सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह व एसपी सौरभ कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में 17 मार्च को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों साथ बैठक हुई
ठेठईटांगर प्रखंड के चेटमाल गांव में कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार के तत्वाधान में जंगल बचाओ अभियान चलाया गया अभियान में संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने कहा जल जंगल व जमीन हमारे जीवन का अंग है इन्हें हर हाल में बचाना है