बानो में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रखंड के बिरनी बेड़ा बानो हुरदा का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए
सिमडेगा में सरकार द्वारा शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस सिमडेगा में सीबीएसई पैटर्न पर निजी स्कूलों की दर्ज पर बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की गई है
सिमडेगा जिले के एक्सीलेंस हॉकी सेंटर के लिए बालक व बालिकाओं के चयन ट्रायल का आयोजन किया गया बजार टोली स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बालक बालिकाओं का हॉकी चयन ट्रायल किया गया
बानो में राधा कृष्ण मंदिर के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित हरि कीर्तन व यज्ञ कार्यक्रम शुक्रवार को पुर्णाहुति व नगर भ्रमण के साथ संपन्न हुआ
जलडेगा प्रखंड के ओडगा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दिन वोटिंग को लेकर बीडीओ प्रवीण कुमार ओड़गा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों व महिला समूह की दीदियों के साथ बैठक की
सिमडेगा में सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो के निर्देश अनुसार होली पर्व के मध्य नजर विभिन्न खाद प्रतिष्ठानों व होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया
सिमडेगा में हाथियों की समस्या से निजात दिलाने की मांग पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का ने वन विभाग से की है एनोस एक्का ने लगातार हाथियों द्वारा पहुंच जा रहे जान माल की छाती पर चिंता व्यक्ति है
होली पर्व का उत्साह जरूर घरों व जाति धर्म तक सिमट गया है परंतु अभी भी होली दहन की जो पुरानी परंपरा है वह जीवित है सिमडे का शहर में 200 साल से होलिका दहन हो रहा है होली का आज से 50 साल पहले तक मात्र एक जगह नीचे बाजार के समीप होलिका दहन होता था परंतु अब होलिका दहन दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर होता है सिमडेगा में हर घर से लोग होलिका दहन में निकलते हैं बुजुर्ग से लेकर जवान तक बच्चों तक पहले लोग मिलजुल कर होली पर मानते थे परंतु अब होली का पर्व घर वह जाति धर्म तक सिमट कर रह गया है पहले मोहल्ला मोहल्ला में गीत गायन होता था खासकर जिन मोहल्ले में बिहारी लोग आकर बसे थे उन मोहल्ले में होली का गीत हुआ गायन रात भर चलता था परंतु धीरे-धीरे अब होली गीत का वह गायन की परंपरा समाप्त होती जा रही है
Transcript Unavailable.
बिहार उद्यान निदेशालय में 318 प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 1 मार्च से आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार 21 मार्च को समाप्त हो गई थी जिसे अब आयोग ने बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 24 मार्च तक आवेदन (BPSC BHO Application 2024) कर सकते हैं।