बोलबा प्रखंड के कादोपानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ मौके पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने व योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया
बोलबाप्रखंड के प्रसिद्ध दर्शनीय मां वंदुर्गा कार्यकारिणीसमिति की बैठक हुई बैठक में मुख्य रूप से 22 जनवरी को राम लाला की नगरी अयोध्या धाम में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मां वनदुर्गा की पावन परांगन में अखंड हरीकीर्तन का आयोजन किया जाएगा मौके पर समिति की ओर से भोग महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया जाएगा तथा ग्रामीणों के बीच अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाने का निर्णय लिया गया
बोलबा प्रखंड के लेताबेड़ा स्थित गिरजाघर में बुधवार को नए गिरजाघर का आशीष संस्कार कार्यक्रम हुआ मौके पर पुरोहितों ने चर्च का आशीष संस्कार संपन्न कराया
सिमडेगा के बोलबा प्रखंड के समसेरा पल्ली के गटीगाढा़ मंडली में नवनिर्मित संत मोनिका गिरजाघर का आशीष संस्कार कार्यक्रम हुआ
बोलबा प्रखण्ड में हथियों का आतंक जारी 17 घरों. अब तक पाहुंचा नुक्सान इन दिनों क्षेत्र में जंगली हाथियों का संकट बढ़ता जा रहा है