Transcript Unavailable.
सिमडेगा के प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल परिसर में प्रयागराज से आए मंडली की तरफ से रामलीला का मंचन किया जा रहा है रामलीला का मंजन महंत प्रकाश दास गोस्वामी के नेतृत्व में किया जा रहा है सोमवार को रामलीला में लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण परब्रह्मास्त्र राम का विलाप हनुमान का सुषेण वैद्य को लाना हनुमान का संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाना मेघनाथ वध की सुंदर लीला का मंचन किया गया
बांसजोर प्रखंड की तरगा पंचायत की पंसस निशा बड़ाइक व ग्राम प्रधान विशाल नायक द्वारा दोना पत्तल बनाकर बेचने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी दी
बानो प्रखंड के भरसाबेड़ा से डलियामार्चा तक एक किमी सड़क को ग्रामीणों ने श्रमदान कर मरम्मत की
बानो बीआरसी केंद्र में शिक्षकों के पांचवें ग्रुप का एफएलएन प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ दो बीच में 40-40 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की स्वरूप रेखा सामाजिक भावनात्मक व नैतिक शिक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी
ठेठईटांगर प्रखंड प्रशासन की ओर से जोराम पंचायत के अंबापानी में वनभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ठेठईटांगर के अलावा बानो बोलबा बांसजोर जलडेगा के पदाधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लियामौके पर सभी लोग नागपुरी गीतों पर खूब थिरके व मौज मस्ती की
अनार के पत्ते के फायदे
Pm Vishwakarma Yojana ke tahat 18 tarah ko kam karo ko milega Labh
Jila cricket Khel mein khele Gaye do match
ठेठईटांगर प्रखंड की बाघचट्टा बाजार टोली में देवदेखा पूजा को लेकर विष्णु बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई इसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा की गोंड समाज अपने पुरानी परंपरा रीति रिवाज व विधि विधान के अनुसार सदियों से अपने पुरखों के बताएं मार्ग पर चलते आ रही है इस निमित आगामी पूस माह में पांच देव बेसरा कुल की सबसे बड़ा पूजा देवदेखा पूजा इस वर्ष देवभूमि बाघचट्टा में मनाई जाएगी देवदेखा पूजा अगामी 23 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगी पूजा में बेसरा कुल पांच देव के पुजारी द्वारा पूजा की परंपरा है पूजा में पूर्व गांव घर और पूजा स्थलों की साफ सफाई की जाएगी समाज के अध्यक्ष विष्णु बेसरा ने कहा कि बेसरा कल की देवदेखा पूजा प्रत्येक 5 वर्षों में पुस पुनि माष में आयोजित की जाती है इस वर्ष 5 साल पूरे हो रहा है जिसकी तैयारी में समाज के लोग तत्परता से लगे हुए हैं