बिहार राज्य के वैशाली जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सोनू कुमार जानकारी दे रहे हैं कि वार्ड संख्या पंद्रह में काली मंदिर से लेकर दुर्गा मंदिर तक जर्जर सड़क के कारण ग्रामीणकी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति बहुत नाराजगी और गुस्सा है क्योंकि कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गई और अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बारिश होती है, स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जिसके कारण कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के वैशाली जिला से सोनू कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महुआ ब्लॉक के सिंघारा उत्तर पंचायत के राम राय सिंघारा और गोविंदपुर बाजार की काली मंदिर से दुर्गा मंदिर और दुर्गा मंदिर से कदम चौक तक जाने वाला रास्ता गड्डे में तब्दील हो गया है। बारिश के बाद जल भराव के कारण यात्रियों और ग्रामीणों को भी बहुत परेशानी हो रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राज्य बिहार ,जिला वैशाली मोबाइल वानी में आपका स्वागत है सोनू कुमार सामुदायिक रिपोर्टर समाचार सिंघारा उत्तर पंचायत , महुआ ब्लॉक के राम राय से सिंगारा वार्ड संख्या पंद्रह जो काली मंदिर से ब्रह्मा स्थान तक शिव मंदिर से दुर्गा मंदिर तक चलता है । बारिश के मौसम में तकदिल में पानी भर जाता है , जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है । यहां तक कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । अधिकारी ने अभी तक इस पर सुनवाई नहीं की है । आइए लोगों को बताते हैं कि सड़क निर्माण विभाग जनता को बहुत दिखाई देता है ।

पातेपुर के रमौली चौक से डभैच चौक जाने वाली सड़क हुई गड्ढे में तब्दील

पातेपुर बाजार से भाजपा कार्यालय जाने वाली पीसीसी सड़क का विधायक लखेंदर पासवान ने किया शिलान्यास

पातेपुर के सरैया नुन नदी घाट से सुक्की हाईस्कूल जानें वाली सड़क हुई जर्जर

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के डढुआ चौक से कसतुरी सराय तक जाने वाली सड़क पुरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है।

पातेपुर के बेलादम गांव से पातेपुर प्रखंड मुख्यालय जानेवाली सड़क बनने के दो वर्ष बाद ही टुटने लगी है।

पातेपुर के हबीबपुर गांव स्थित नुन नदी घाट पर स्थित पुल पर जाने वाली एप्रोच सड़क होने लगी है जर्जर

पातेपुर के बरडीहा तुर्की पंचायत के धनौतिया गांव जाने वाली सड़क पुरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है बिना बरसात के ही सड़क के गड्ढे में होता है पानी का जमावड़ा।